प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया
केरल के मुख्यमंत्री से बात की; केंद्र सरकार से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा
Posted On:
30 JUL 2024 10:28AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा-
"वायनाड के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है। केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।"
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा -
"प्रधानमंत्री ने वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन में अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।"
***
एमजी/एआर/एसएस/जीआरएस
(Release ID: 2038866)
Visitor Counter : 312
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Hindi_MP
,
Bengali
,
Assamese
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam