अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
छात्रवृत्ति हेतु आवेदनों की निगरानी और सत्यापन
Posted On:
29 JUL 2024 7:24PM by PIB Delhi
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय छह (6) केंद्रीय अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 3 छात्रवृत्ति योजनाएं लागू करता है, जिनके नाम हैं (i) प्री-मैट्रिक, (ii) पोस्ट-मैट्रिक, (iii) मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति। छात्रवृत्ति हेतु आवेदनों की निगरानी के लिए, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर विभिन्न प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) और विश्लेषणात्मक रिपोर्ट उपलब्ध हैं, जबकि दो स्तरीय सत्यापन तंत्र भी लागू किया गया है। पहला स्तर संबंधित संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) द्वारा और दूसरा स्तर जिला/ राज्य स्तर पर संबंधित योजना नोडल अधिकारी द्वारा किया जाता है। अंतिम रूप से सत्यापित आवेदनों को एनएसपी के माध्यम से आवेदनों पर जनरेट किए गए रेड फ्लैग के आधार पर फिर से सत्यापित किया जा सकता है।
धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए, ओटीपी आधारित पंजीकरण, आवेदकों और सत्यापन अधिकारियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और आधार भुगतान ब्रिज सिस्टम शुरू किया गया है। इस प्रकार, इस तरह की कमजोरियों को रोकने और लाभार्थियों का विश्वास बनाए रखने के लिए सिस्टम में पहले से ही आवश्यक उपाय शामिल किए गए हैं।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
*****
एमजी/एआर/एसकेएस/डीवी
(Release ID: 2038776)
Visitor Counter : 149