रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्रालय ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता दिवस, 2024 के अवसर पर 15 लाख पेड़ लगाएगा

प्रविष्टि तिथि: 28 JUL 2024 9:31AM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देश भर में 15 लाख पेड़ लगाने का अभियान चलाएगा। यह वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ (ए ट्री इन द नेम ऑफ मदर) अभियान का एक हिस्सा है और इसे तीन सेनाओं एवं डीआरडीओ, रक्षा पीएसयू, सीजीडीए, एनसीसी, सैनिक स्कूल, आयुध कारखानों जैसे संबंधित संगठनों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

इस तथ्य को याद रखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी और भारत एवं दुनिया भर के सभी लोगों से मां को श्रद्धांजलि के रूप में एक पेड़ लगाने का आग्रह किया था।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी इस अभियान में भाग लिया और अपनी मां की स्मृति में पौधारोपण किया। उन्होंने लोगों से प्रकृति की रक्षा के अभियान में शामिल होने तथा पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

****

एमजी/एआर/आर


(रिलीज़ आईडी: 2038024) आगंतुक पटल : 549
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Urdu , Hindi_MP , Bengali , Tamil