सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नई टोल संग्रह प्रणाली

Posted On: 24 JUL 2024 1:57PM by PIB Delhi

ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) आधारित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह प्रणाली के संबंध में प्रायोगिक अध्ययन निम्नलिखित दो राजमार्ग खंडों पर किया गया है: -

  1. कर्नाटक राज्य में एनएच-275 का बेंगलुरु-मैसूर खंड
  2. हरियाणा राज्य में एनएच-709 (पुराना एनएच-71ए) का पानीपत-हिसार खंड

25 जून, 2024 को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के माध्यम से हितधारकों के साथ परामर्श किया गया। व्यापक औद्योगिक परामर्श के लिए 7 जून, 2024 को वैश्विक अभिरुचि अभिव्यक्ति (ईओआई) भी आमंत्रित की गई है, जिसे प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई, 2024 रखी गई।

यह निर्णय लिया गया है कि प्रारंभिक तौर पर जीएनएसएस आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) प्रणाली को फास्टैग के साथ एक अतिरिक्त सुविधा के रूप में पायलट आधार पर राष्ट्रीय राजमार्गों के चयनित खंडों पर लागू किया जाएगा।

यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस


(Release ID: 2036349) Visitor Counter : 230


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil