पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर असम के विजन के तहत डिगबोई रिफाइनरी की क्षमता 1 मिलियन टन तक बढ़ाई जाएगी: श्री सर्बानंद सोनोवाल
डिब्रूगढ़ एलएससी के सांसद, श्री सोनोवाल ने डिगबोई और माकुम नगर पालिकाओं के पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली
मेरा प्राथमिक लक्ष्य डिब्रूगढ़ एलएससी के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है: श्री सोनोवाल
Posted On:
19 JUL 2024 6:25PM by PIB Delhi
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री तथा डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सर्बानंद सोनोवाल ने डिगबाई और माकुम नगर पालिकाओं के पदेन सदस्य के रूप में शपथ ली। संसद में डिब्रूगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए और इसके विकास में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले श्री सोनोवाल ने निर्वाचन क्षेत्र की प्रगति के लिए अपने व्यापक दृष्टिकोण को रेखांकित किया। श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ की ऐतिहासिक समृद्धि पर प्रकाश डाला, तथा स्वतंत्रता से पहले भी भारत के सबसे धनी जिलों में से एक के रूप में इसकी स्थिति का उल्लेख किया। चाय, कोयला, लकड़ी और पेट्रोलियम सहित इस क्षेत्र के प्रचुर संसाधनों ने ऐतिहासिक रूप से इसके आर्थिक महत्व में योगदान दिया है।
इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने स्वतंत्रता के बाद लगातार कांग्रेस सरकारों के तहत डिब्रूगढ़ द्वारा सामना की गई ऐतिहासिक उपेक्षा पर जोर दिया। उन्होंने इस क्षेत्र के पुनरोद्धार का श्रेय वाजपेयी और मोदी प्रशासन के दौरान किए गए सक्रिय उपायों को दिया, जिससे रेल, सड़क, वायु और जल संपर्क में महत्वपूर्ण प्रगति हुई। इस पुनरुत्थान ने डिब्रूगढ़ में औद्योगीकरण और युवा रोजगार को बढ़ावा दिया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास" के समावेशी विकास एजेंडे को रेखांकित करता है।
प्रगति पर प्रकाश डालते हुए श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "डिगबोई नगर पालिका और माकुम नगर पालिका अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक बुनियादी ढाँचे के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं। सरकार ने इन विरासत क्षेत्रों के संवर्धन को प्राथमिकता दी है, जिसमें डिगबोई नगर पालिका को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है। एशिया की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी, डिगबोई रिफाइनरी की क्षमता का विस्तार करने के प्रयास भी चल रहे हैं।"
अपने संबोधन में, श्री सोनोवाल ने पिछली सरकार की दूरदर्शिता और सद्भावना की कमी पर जोर दिया, जिसके परिणामस्वरूप डिगबोई रिफाइनरी के क्षमता विस्तार की उपेक्षा हुई। सोनोवाल ने इसके महत्व और विरासत को पहचानते हुए रिफाइनरी की क्षमता को 0.69 मिलियन टन से बढ़ाकर 1 मिलियन टन करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक पहल पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों को शामिल करते हुए असम के विभिन्न हिस्सों के विभिन्न जातीय समूहों में समावेशी विकास के लिए एक दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, किसानों और आर्थिक रूप से वंचित क्षेत्रों को व्यापक विकास के लिए प्राथमिकता वाले स्तंभों के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “लक्ष्य डिब्रूगढ़ के साथ-साथ असम के बुनियादी ढांचे को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाना है।
श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "हम समाज की शांति, सद्भाव, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं, तथा बराक-ब्रह्मपुत्र और पहाड़-भैयाम के सभी वर्गों के लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं। चाय पर्यटन, चिकित्सा पर्यटन और नदी पर्यटन के लिए प्रसिद्ध डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हमारा ध्यान औद्योगीकरण को बढ़ावा देने, कृषि निर्यात को बढ़ाने, जलमार्ग बुनियादी ढांचे में सुधार, खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने और कौशल प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने पर केंद्रित है। हम डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख स्थान दिलाने के लिए अपने तेज प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लेते हैं।"
आज केंद्रीय मंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शी रामेश्वर तेली, डिगबोई विधायक सुरेन फूकन, असम राज्य आवास बोर्ड (एएसएचबी) के अध्यक्ष पुलक गोहेन, तिनसुकिया जिला भाजपा अध्यक्ष कुशकांत बाड़ा, डिगबोई नगर पालिका (डीएमसी) के महापौर सुदीप्त दत्ता चौधरी, माकुम नगर पालिका के महापौर बिपाशा बोरा और अन्य सहकर्मी मौजूद थे।
****
एमजी/एआर/वीएस/डीए
(Release ID: 2034514)
Visitor Counter : 150