संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इंडिया पोस्ट ने 31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय राखी शिपमेंट की अनुशंसा की


विलंब और सीमा शुल्क संबंधी बाधाओं की संभावना को कम करने के लिए क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में जानकारी दी गई

Posted On: 19 JUL 2024 4:17PM by PIB Delhi

रक्षा बंधन के अवसर पर, इंडिया पोस्ट आपको अपनी निर्बाध अंतर्राष्ट्रीय मेल सेवाओं का उपयोग करके दुनिया भर में अपने प्रियजनों को राखी भेजने के लिए आमंत्रित करता है। अपने प्रियजनों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं समय पर पहुंचाने के लिए, इंडिया पोस्ट दृढ़ता से सलाह देता है कि आप 31 जुलाई तक अपनी राखी शिपमेंट की योजना बना लें।

अंतर्राष्ट्रीय मेलिंग की जटिलताओं से निपटने तथा विलंब और सीमा शुल्क संबंधी परेशानियों की संभावना को न्यूनतम करने के लिए, निम्नलिखित बातों का पालन करना आवश्यक है:

  1. अपनी राखियों को सुरक्षित तरीके से पैक करें, ताकि उन्हें परिवहन के दौरान संभावित क्षति से बचाया जा सके।
  2. उचित पता लेबल का उपयोग करें और सटीक ज़िप कोड/पोस्ट कोड के साथ पूरा पता साफ़-साफ़ लिखें/टाइप करें। अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख ज़रूर करें।
  3. निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सीमा शुल्क घोषणा फॉर्म पर अपने पैकेज की सामग्री का सही-सही विवरण दें।
  4. प्रतिबंधित वस्तुएं, जैसे ज्वलनशील पदार्थ, तरल पदार्थ या शीघ्र खराब होने वाले सामान भेजने से बचें, क्योंकि उन्हें जब्त किया जा सकता है।

कस्टमज़ क्लीयरेंस और पार्सल डिलीवरी में बेहतर सुविधा हेतु, राखी से संबंधित वस्तुओं के लिए हार्मोनाइज्ड सिस्टम (एचएस) कोड शामिल करने पर विचार करें। हालांकि गैर-वाणिज्यिक शिपमेंट के लिए एचएस कोड अनिवार्य नहीं हो सकते हैं, लेकिन उनके शामिल होने से कस्टमज़ प्रक्रियाओं में काफी आसानी हो सकती है। राखी से संबंधित उत्पादों के लिए कुछ प्रासंगिक एचएस कोड इस प्रकार हैं:

* राखी रक्षा सूत्र: 63079090

* नकली आभूषण: 71179090

* हैंड सीव्ज़ और हैंड रिड्ल्ज़(राखी सहित): 96040000

* उबली हुई मिठाइयां, चाहे भरी हुई हों या खाली: 17049020

* टॉफी, कारमेल और इसी तरह की मिठाइयां: 17049030

* ग्रीटिंग कार्ड: 49090010

इन आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करके और इंडिया पोस्ट की प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय मेल सेवाओं का लाभ उठाकर, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी राखियां सीमाओं को पार कर जाएं और विदेश में आपके प्रियजनों तक समय पर और सुरक्षित तरीके से पहुंच जाएं।

***

एमजी/एआर/आईएम/एमपी


(Release ID: 2034407) Visitor Counter : 279