आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने 8 और 9 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्यों में शहरी मिशनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री ने पीएम स्वनिधि के अंतर्गत असम को क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी
केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र की विशिष्ट जलवायु परिस्थितियों और पहाड़ी इलाकों को ध्यान में रखते हुए सभी मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया
प्रविष्टि तिथि:
09 JUL 2024 10:00PM by PIB Delhi
केंद्रीय विद्युत मंत्री तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने 8 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश की अपनी पहली यात्रा की। उन्होंने 8 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश तथा 9 जुलाई को अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के लिए सरकार के साथ बिजली तथा शहरी विकास क्षेत्रों में चल रही योजनाओं तथा प्रस्तावों की समीक्षा की।
8 जुलाई को हुई बैठक में शहरी विकास विभाग ने अपनी उपलब्धियों और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) सहित प्रमुख योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी। राज्य सरकार ने पीएमएवाई घरों के लिए कार्पेट एरिया को 30 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 50 वर्ग मीटर करने और उनके निर्माण के लिए भारत सरकार के अंशदान में वृद्धि करने का अनुरोध किया।
इस दौरान, ईटानगर नगर निगम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से वित्त पोषण और पूर्वोत्तर राज्यों को एकमुश्त वित्त पोषण फिर से शुरू करने की मांग की गई।
श्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र की अनूठी जलवायु परिस्थितियों और पहाड़ी इलाकों को ध्यान में रखते हुए सभी मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना की और दोबारा यहां आने की इच्छा व्यक्त की।
बैठक में, अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के साथ-साथ आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में अपर सचिव श्री सुरेन्द्र बागड़े भी उपस्थित थे।
9 जुलाई को विद्युत मंत्री तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने गुवाहाटी में आयोजित एक बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न शहरी मिशनों के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सम्पूर्ण पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार द्वारा दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के भारत के संकल्प के संदर्भ में और 2047 तक 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के प्रति माननीय प्रधान मंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस क्षेत्र में स्थायी आवास विकास की तत्काल आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित किया।
असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के शहरी विकास मंत्रियों और सचिवों/आयुक्तों ने केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रमुख चुनौतियों और मुद्दों को प्रस्तुत किया और केंद्र से अनुरोध किया कि वह पूर्वोत्तर राज्यों को वित्तीय सहायता बढ़ाने पर विचार करे, क्योंकि इस क्षेत्र के सभी राज्यों को विशिष्ट भौगोलिक और पर्यावरणीय चिंताओं का सामना करना पड़ रहा है।
श्री मनोहर लाल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के भौगोलिक रणनीतिक महत्व के साथ-साथ पर्यटन की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते शहरीकरण के कारण उचित स्थानों पर पर्याप्त भूमि की आपूर्ति, आवास और बुनियादी सेवाओं तथा बुनियादी ढांचा सुविधाओं की बढ़ती मांग की चिंताओं को स्वीकार किया। क्षेत्र में मंत्रालय के विभिन्न मिशनों के कार्यान्वयन के बारे में उन्होंने असम राज्य को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य और मॉडल टेनेंसी एक्ट को अपनाने वाला पहला राज्य होने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया कि अपने नागरिकों के हित में जल्द से जल्द इस अधिनियम को अपनाएं। मंत्री महोदय ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्षेत्र के 10 स्मार्ट शहरों में परियोजनाओं के समय पर पूरा होने की भी सराहना की।
बैठक में आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजय कुलश्रेष्ठ और नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री के.पी. महादेवस्वामी भी शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र में शहरी और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग देने के लिए अपनी कंपनियों की निरंतर प्रतिबद्धता की शपथ ली। श्री मनोहर लाल ने आशा व्यक्त की कि पूर्वोत्तर राज्यों में सतत शहरी विकास के लिए रणनीतिक और व्यापक रोडमैप जारी रहेगा।
*****
एमजी/एआर/वीएल/जीआरएस
(रिलीज़ आईडी: 2032068)
आगंतुक पटल : 210