स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

एनबीईएमएस ने भारत के 50 शहरों में 71 केंद्रों पर 35,819 उम्मीदवारों के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा आयोजित की

Posted On: 06 JUL 2024 6:15PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस), केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है, ने आज (6 जुलाई, 2024) 35,819 उम्मीदवारों के लिए विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) आयोजित की।

यह परीक्षा 21 राज्यों के 50 शहरों में फैले 71 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा की सुरक्षा को और अधिक सख्त बनाने के लिए, एनबीईएमएस ने परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए 250 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्त किया। इसको और मजबूती देने के लिए 45 संकाय सदस्यों वाले एक उड़न दस्ते को भी शामिल किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और अन्य संस्थानों ने भी सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक वरिष्ठ व्यक्ति को तैनात किया था। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है और एनबीईएमएस विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा का परिणाम नियत समय पर घोषित करेगा।

***

एमजी/एआर/आईएम/एमएस



(Release ID: 2031294) Visitor Counter : 48


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil