वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आम जनता को दिल्ली पुलिस साइबर अपराध और आर्थिक अपराध, केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी), इंटेलिजेंस ब्यूरो और साइबर सेल, दिल्ली के नाम, हस्ताक्षर, मुहर एवं लोगो वाली फर्जी और जाली ई-मेल को लेकर सतर्क किया गया है  


फर्जी पत्र में संभावित शिकार लोगों पर बाल अश्लीलता, बाल यौन शोषण, साइबर अश्लीलता, अश्लील सामग्री, यौन ग्रूमिंग, इत्‍यादि के आरोप लगाए जाते हैं

प्रविष्टि तिथि: 04 JUL 2024 5:01PM by PIB Delhi

यह पता चला है कि जालसाजों द्वारा लोगों को ठगने के लिए अनगिनत फर्जी और जाली ई-मेल भेजी गई हैं। इस तरह की फर्जी ईमेल में एक पत्र भी संलग्न है जिस पर श्री संदीप खिरवार, एडीजी, साइबर अपराध एवं आर्थिक अपराध, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, नई दिल्ली और श्री अनुपम प्रकाश, संयुक्त सचिव (कोफेपोसा), केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो (सीईआईबी) के नाम एवं हस्ताक्षर हैं, और इसके साथ ही सीईआईबी, खुफिया ब्यूरो और साइबर सेल, नई दिल्ली के मुहर और लोगो भी हैं।

उक्त पत्र में इस तरह की ई-मेल प्राप्त करने वालों पर बाल अश्लीलता, बाल यौन शोषण, साइबर अश्लीलता, अश्लील सामग्री, यौन ग्रूमिंग, इत्‍यादि के आरोप लगाए गए हैं। जालसाजों ने संलग्नक के साथ उपर्युक्त फर्जी ई-मेल भेजने के लिए अलग-अलग ई-मेल पते का उपयोग किया है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। आम जनता के संदर्भ के लिए फर्जी पत्र की एक प्रति नीचे दी गई है।

इस तरह की किसी भी ईमेल को प्राप्त करने वाले व्‍यक्ति‍ को धोखाधड़ी के इस तरह के प्रयास के बारे में पता होना चाहिए। आम जनता को सूचित किया जाता है कि संलग्नक युक्‍त इस तरह की किसी भी ईमेल का जवाब कतई नहीं दें और इस तरह के मामलों की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन/साइबर पुलिस स्टेशन को दी जा सकती है।

***

एमजी/एआर/आरआरएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2030836) आगंतुक पटल : 719
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Gujarati , Tamil , Telugu