पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

एमपीटी शुक्रवार को ‘पोर्ट ऑफ द फ्यूचर’ विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा

Posted On: 03 JUL 2024 3:22PM by PIB Delhi

भारत सरकार के बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत मोरमुगाओ बंदरगाह प्राधिकरण और लाइटहाउस और लाइटशिप महानिदेशालय 05 जुलाई 2024 को उत्तरी गोवा के डोना पाउला स्थित इंटरनेशनल सेंटर गोवा में "पोर्ट ऑफ द फ्यूचर" विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।

सम्मेलन का एक प्रमुख उद्देश्य प्रमुख बंदरगाहों को 'पोर्ट 4.0' में बदलने पर विचार-विमर्श करना, प्रमुख व्यावसायिक प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप से परिवर्तित करना, सुरक्षा में सुधार, परिचालन दक्षता में वृद्धि, बंदरगाह स्थिरता को बढ़ाना और प्रमुख बंदरगाहों के भीतर और उनके बीच निर्बाध नेविगेशन और वास्तविक समय डेटा ट्रांसमिशन को सक्षम करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना है।

सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय बंदरगाहों के लिए 5जी प्रौद्योगिकी के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक रोडमैप तैयार करना और उन्नत पोत यातायात प्रबंधन प्रणालियों के उपयोग और पोत यातायात सेवाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शुरूआत के माध्यम से नेविगेशन, सुरक्षा और दक्षता में सुधार करना है।

सम्मेलन में वैश्विक बंदरगाहों में लागू 5जी संचार नेटवर्क पर भी चर्चा की जाएगी और बताया जाएगा कि कैसे एआई, ब्लॉक चेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स आदि जैसी सूचना प्रौद्योगिकियों के एप्लीकेशन का उपयोग उन बंदरगाहों की मुख्य प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार के साधन के रूप में किया गया है।

इस कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञ, शोधकर्ता, पेशेवर, बंदरगाह प्रशासक और अधिकारी तथा बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के नीति निर्माता बंदरगाहों और समुद्री परिचालन के संदर्भ में 5जी प्रौद्योगिकी और पोत यातायात प्रबंधन प्रणालियों की नवीनतम प्रगति और एप्लीकेशन्स पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे।

* * *

एमजी/एआर/केपी/डीए



(Release ID: 2030498) Visitor Counter : 84