कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कौशल भवन में योग शिविर का आयोजन


कौशल भारत मिशन के तहत 1.35 लाख से अधिक योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया - श्री जयंत चौधरी

Posted On: 21 JUN 2024 8:38PM by PIB Delhi

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और उसके सहयोगी संगठनों ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आज सुबह 6:00 बजे कौशल भवन, नई दिल्ली में एक योग शिविर का आयोजन करके लोगों को योग अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। एमएसडीई के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी और मंत्रालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस शिविर में भाग लिया। “स्वयं और समाज के लिए योग” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ाने और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में योग की परिवर्तनकारी शक्ति पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्वीट में एमएसडीई की उपलब्धि को साझा करते हुए उल्लेख किया कि कौशल भारत मिशन के तहत अब तक 1.35 लाख से अधिक योग प्रशिक्षकों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है। मिशन के तहत, देश भर में लोगों को कौशल से सशक्त बनाने और देश में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि यह पहल पेशेवर योग प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

इस अवसर पर श्री अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग जैसी प्राचीन पद्धति का आयोजन एक सामंजस्यपूर्ण और स्वस्थ राष्ट्र के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय का फोकस आधुनिक समाज में इन क्षेत्रों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। श्री तिवारी ने कहा कि एमएसडीई ने स्वास्थ्य और कल्याण में प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ती मांग को पहचाना है और प्रतिक्रिया में, कई पाठ्यक्रम विकसित किए हैं जो शिक्षार्थियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ये पाठ्यक्रम योग और फिटनेस प्रशिक्षण सहित स्वास्थ्य और फिटनेस के विभिन्न पहलुओं को कवर करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग केवल व्यायाम का एक रूप नहीं है, बल्कि आंतरिक शांति पाने और समग्र विकास प्राप्त करने की दिशा में एक यात्रा है।

इस वर्ष की थीम, "स्वयं और समाज के लिए योग", व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सामाज में सामंजस्य को बढ़ावा देने में योग के दोहरे लाभों को दर्शाती है और योग को अपनाकर एक स्वस्थ, अधिक एकीकृत विश्व का निर्माण किया जा सकता है।

विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसकी घोषणा की गई थी। तब से यह दिन एक वैश्विक आयोजन बन गया है, जो एक स्वस्थ और अधिक सामंजस्यपूर्ण दुनिया के लिए योग की प्राचीन पद्धति को बढ़ावा देता है।

***

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(Release ID: 2030059) Visitor Counter : 47


Read this release in: English , Urdu , Tamil