वित्त मंत्रालय
मई 2024 तक (वित्त वर्ष 2024-25) भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा
Posted On:
28 JUN 2024 5:17PM by PIB Delhi
मई 2024 तक भारत सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई है। मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:-
भारत सरकार को मई 2024 तक 5,72,845 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संगत बजट अनुमान 2024-25 का 18.6%) प्राप्त हुए हैं, जिसमें कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध) के रूप में 3,19,036 करोड़ रुपये, गैर-कर राजस्व के रूप में 2,51,722 करोड़ रुपये और गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों के रूप में 2,087 करोड़ रुपये शामिल हैं, जो ऋणों की वसूली से प्राप्त हुए हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 1,39,751 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 21,471 करोड़ रुपये अधिक है।
भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 6,23,460 करोड़ रुपये (संगत बजट अनुमान 2024-25 का 13.1%) है, जिसमें से 4,79,835 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 1,43,625 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर हुए है। कुल राजस्व व्यय में से 1,23,810 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के कारण और 54,688 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के कारण हुए हैं।
***
एमजी/एआर/आरपी/जेके
(Release ID: 2029368)
Visitor Counter : 486