श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े– मई, 2024

Posted On: 21 JUN 2024 12:11PM by PIB Delhi

कृषक श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण श्रमिकों (सीपीआई-आरएल) (आधार: 1986-87=100) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने मई 2024 में 6 अंकों की वृद्धि दर्ज की, जो क्रमशः 1269 और 1281 के स्तर पर पहुंच गया। सूचकांक को आगे बढ़ाने वाली मुख्य वस्तुएं सब्जियां, दालें, गेहूं (आटा), प्याज, दूध, हल्दी साबुत, अदरक, मछली ताज़ा, ज्वार, पान पत्ता, दवाएं, शर्टिंग कपड़ा (सीएम), साड़ी (सीएम), चमड़े की चप्पलें आदि थीं।

घटक राज्यों के सूचकांकों में विविधतापूर्ण पैटर्न देखा गया। बिहार में सीपीआई-एएल और आरएल दोनों में गिरावट देखी गई। जम्मू-कश्मीर में कृषक श्रमिकों का सूचकांक स्थिर रहा।

सीपीआई-एएल पर आधारित बिंदु-दर-बिंदु मुद्रास्फीति दर मई 2024 में 7.00 प्रतिशत  दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 में 7.03 प्रतिशत से गिरावट दर्शाती है। इसके विपरीत, सीपीआई-आरएल के लिए, मुद्रास्फीति दर मई 2024 में 7.02 प्रतिशत  दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 में 6.96 प्रतिशत  से मामूली वृद्धि है। मई 2023 के लिए संबंधित आंकड़े सीपीआई-एएल के लिए 5.99 प्रतिशत  और सीपीआई-आरएल के लिए 5.84 प्रतिशत  थे।

 

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं समूहवार):

समूह

कृषि श्रमिक

ग्रामीण श्रमिक

 

अप्रैल, 2024

मई, 2024

अप्रैल, 2024

मई, 2024

सामान्य सूचकांक

1263

1269

1275

1281

फूड

1201

1205

1207

1212

पान, सुपारी, आदि

2047

2058

2056

2068

ईंधन एवं प्रकाश

1346

1351

1338

1342

परिधान, बिस्तर और जूते

1290

1296

1348

1355

विविध

1323

1339

1327

1339

 

जून, 2024 माह के लिए सीपीआई-एएल और आरएल 19 जुलाई, 2024 को जारी किया जाएगा

****

एमजी/एआर/एसकेजे/एमपी


(Release ID: 2027435) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil