कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेगा

इस दौर में 62 ब्लॉक पेश किए जाने की संभावना

प्रविष्टि तिथि: 14 JUN 2024 4:46PM by PIB Bhopal

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता प्राप्त करने और कोयले में "आत्मनिर्भरता" सुनिश्चित करने के विज़न के अनुरूप, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी अगले सप्ताह वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी के 10वें दौर की शुरुआत करेंगे। मंत्री महोदय ने निर्देश दिया है कि पूर्ण पारदर्शिता और राजस्व को अधिकतम करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

नीलामी के 10वें दौर में, लगभग 62 ब्लॉक बिना अंतिम उपयोगकर्ता प्रतिबंधों के पेश किए जाने की संभावना है। आवंटियों के लिए इन वाणिज्यिक ब्लॉकों से प्राप्त कोयले को मुक्त बाजार में बेचने की अनुमति है।

प्रधानमंत्री द्वारा जून, 2020 में वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक नीलामी की शुरुआत की गई थी। तब से, पिछले 9 दौर में, कोयला मंत्रालय ने 256 मीट्रिक टन की अधिकतम क्षमता वाले 107 कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।

अब तक 11 वाणिज्यिक कोयला ब्लॉक चालू हो चुके हैं। पिछले वर्ष वाणिज्यिक ब्लॉकों से 17.5 एमटी कोयले का उत्पादन किया गया।

कोयला मंत्रालय ने बोलीदाताओं को भौगोलिक विशेषताओं की उचित जानकारी की सुविधा के लिए पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर कोयला ब्लॉक पोर्टल विकसित किया है।

****

एमजी/एआर/आरपी/जेके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2026121) आगंतुक पटल : 112
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , हिन्दी , Marathi , Telugu