रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के साथ मंत्रालय के प्रदर्शन की समीक्षा की, 100 दिन के एजेंडे को प्राप्त करने की जरूरत पर जोर दिया

Posted On: 14 JUN 2024 6:58PM by PIB Delhi

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के साथ रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग की समग्र समीक्षा की। माननीय मंत्री ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत- 2047 की सोच पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत सहित विभाग के 100 दिनों के एजेंडे को प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GSQ9.jpg

 

इसके अलावा श्री नड्डा ने उद्योग को सुविधा प्रदान करने, निर्यात को बढ़ावा देने और कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002Q7DF.jpg

 

रसायन और पेट्रो-रसायन विभाग के सचिव ने मौजूदा व्यापार परिदृश्य और आगामी पांच वर्षों में रसायन क्षेत्र के अनुमानों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विभाग की मौजूदा संचालित योजनाओं, विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) और स्वायत्त निकायों की स्थिति व कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को विभाग की ओर से 100 दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने गैर-जरूरी आयात को कम करने और देश की ओर से निर्यात को बढ़ाने के लिए पहल किए जाने पर जोर दिया। श्री नड्डा ने कहा कि विभाग को रासायन और पेट्रो-रसायन क्षेत्र को सुविधाजनक बनाने के लिए गति, मानक और कौशल को प्राप्त करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी ध्यान देने पर जोर दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उद्योग क्षेत्र को भी शामिल किया जाना चाहिए। श्री नड्डा ने आगे कहा कि जहां भी जरूरत हो,  उद्योग प्रमाणन की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए।

****

एमजी/एआर/एचकेपी/डीवी
 


(Release ID: 2025396) Visitor Counter : 265