खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री जी. किशन रेड्डी ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाला

Posted On: 13 JUN 2024 5:45PM by PIB Bhopal

केंद्रीय मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में कोयला और खान मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे की उपस्थिति में श्री जी. किशन रेड्डी को कार्यभार सौंपा। कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने 11 जून 2024 को आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाला था।

Kishan Reddy takes charge as Union Minister of Coal and Mines

 

खान मंत्रालय के सचिव श्री वी.एल. कांता राव, कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

श्री जी. किशन रेड्डी ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री के रूप में उन्हें यह दायित्व सौंपने और भारत के लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोयला और खान मंत्रालय दोनों ही कोयला और खनन क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प, निष्ठा, समर्पण, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।

 

****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस


(Release ID: 2025215) Visitor Counter : 116