रक्षा मंत्रालय

भारतीय नौसेना का जहाज शिवालिक सिंगापुर से रवाना हुआ


शिवालिक जहाज जिमेक्स 24 और रिमपैक 24 में भाग लेगा

Posted On: 01 JUN 2024 3:33PM by PIB Delhi

दक्षिण चीन सागर और प्रशांत महासागर में तैनात आईएनएस शिवालिक मिशन आगे जापान के योकोसुका जाने के लिए 30 मई, 2024 को सिंगापुर से रवाना हुआ।

सिंगापुर में जहाज के ओटीआर के दौरान, कई तरह की गतिविधियां की गईं, जिनमें बेस कमांडर, चांगी नौसेना बेस से मुलाक़ात, क्रांजी युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करना, सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त से मुलाक़ात, आईएफसी का दौरा, जहाज़ पर लगभग 80 स्कूली बच्चों को घुमाना, जहाज़ पर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त का दौरा और यूएसएस मोबाइल (एलसीएस) का क्रॉस-डेक दौरा शामिल था, जो नौसेनाओं के बीच समुद्री संबंधों और साझा मूल्यों को दर्शाता है, और यह मुख्य रूप से क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास (एसएजीएआई) के दायरे में आता है।

सिंगापुर से प्रस्थान करने के बाद आईएनएस शिवालिक को जिमेक्स 24 और रिमपैक 24 में भाग लेना है। इस तैनाती का उद्देश्य रिमपैक 24 में भाग लेने वाली जेएमएसडीएफ, अमेरिकी नौसेना और अन्य साझेदार नौसेनाओं के साथ मिलकर काम करने की डिग्री को बढ़ाना है।

***

एमजी/एआर/एके



(Release ID: 2022444) Visitor Counter : 327