विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पावरग्रिड को शिक्षण और विकास के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई, तीसरी बार एटीडी बेस्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया

Posted On: 22 MAY 2024 6:28PM by PIB Delhi

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) को व्यावसायिक परिणामों को लेकर प्रतिभा विकास के रणनीतिक दृष्टिकोण के लिए प्रतिष्ठित एटीडी बेस्ट अवार्ड्स- 2024 से सम्मानित किया गया है। पावरग्रिड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसयू) है।

अमेरिका स्थित एसोसिएशन फॉर टैलेंट डेवलपमेंट (एटीडी) की ओर से स्थापित एटीडी बेस्ट अवार्ड्स शिक्षण और विकास (एलएंडडी) के क्षेत्र में सबसे सम्मानित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है। यह उन संगठनों को सम्मानित करता है, जो एक रणनीतिक व्यावसायिक उपकरण के रूप में प्रतिभा विकास का लाभ उठाते हैं और प्रभावी कर्मचारी विकास अभ्यासों के माध्यम से उद्यम-व्यापी सफलता का प्रदर्शन करते हैं। यह रैंकिंग उच्च प्रमाणिकता और वैश्विक प्रतिष्ठा वाले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की ओर से एक कठिन मूल्यांकन और आकलन प्रक्रिया के माध्यम से निर्धारित की जाती है।

इस साल का सम्मान व्यापक विद्युत पारेषण (ट्रांसमिशन) नेटवर्क के कुशल रखरखाव और विशाल परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन लर्निंग जैसी नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए पावरग्रिड के अभिनव दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। यह मान्यता पावरग्रिड को शिक्षण और विकास के क्षेत्र में पूरे विश्व के विशिष्ट संगठनों में शामिल करती है। यह तीसरा अवसर है जब पावरग्रिड को एटीडी बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले साल 2021 और 2023 में भी सीपीएसयू को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।

यह उपलब्धि पावरग्रिड के कर्मचारियों के समर्पण व कड़ी मेहनत और निरंतर सीखने व कौशल संवर्द्धन को प्रोत्साहित करने वाले वातावरण को बढ़ावा देने में नेतृत्व की रणनीतिक दृष्टि का प्रमाण है। पावरग्रिड अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने और प्रतिभा का पोषण करके विद्युत पारेषण के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करना जारी रखने को लेकर अच्छी स्थिति में है।

अमेरिका के लुइसियाना स्थित न्यू ऑरलियन्स में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार पावरग्रिड की ओर से निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतींद्र द्विवेदी और सीजीएम (एचआरडी) श्री बिपिन किशोर मुंडु ने प्राप्त किया।

***

एमजी/एआर/एचकेपी/डीवी


(Release ID: 2021372) Visitor Counter : 256