भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने ग्रीनको एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड (पूर्व में तीस्ता ऊर्जा लिमिटेड) में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 07 MAY 2024 9:01PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ग्रीनको एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड  द्वारा सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड (पूर्व में तीस्ता ऊर्जा लिमिटेड) में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की है।

ग्रीनको एनर्जीज़ भारत में निगमित एक सीमित देयता कंपनी है। यह ग्रीनको मॉरीशस की पूर्ण स्वामित्व वाली (अप्रत्यक्ष रूप से) सहायक कंपनी है। ग्रीनको मॉरीशस का पूर्ण स्वामित्व मॉरीशस में निगमित कंपनी ग्रीनको एनर्जी होल्डिंग्स (जीईएच) के पास है, जो ग्रीनको समूह की कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। जीईएच एक निवेश होल्डिंग कंपनी है, जिसका भारत में बिजली उत्पादन क्षेत्र में संलग्न कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश है।

सिक्किम ऊर्जा एक विशेष प्रयोजन वाहन है, जिसे उत्तरी सिक्किम, भारत में 1200 मेगा वाट (एमडब्ल्यू) (प्रति  200 मेगावाट की 6 इकाइयां) पनबिजली परियोजना के कार्यान्वयन के उद्देश्य से निगमित किया गया है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा।

****

 एमजी/एआर/आरके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2019899) आगंतुक पटल : 230
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu