खान मंत्रालय

देश के खनिज उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में फरवरी के दौरान 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Posted On: 02 MAY 2024 6:52PM by PIB Delhi

फरवरी, 2024 (आधार: 2011-12=100) के लिए खनन एवं उत्खनन क्षेत्र के खनिज उत्पादन का सूचकांक 139.6 रहा, जो फरवरी, 2023 के स्तर की तुलना में 8.0% अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-फरवरी, 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.2% रही है।

फरवरी, 2024 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर इस प्रकार रहा: कोयला 966 लाख टन, लिग्नाइट 42 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग हुआ) 2886 मिलियन घनमीटर, पेट्रोलियम (कच्चा) 23 लाख टन, बॉक्साइट 2414 हजार टन, क्रोमाइट 400 हजार टन, तांबा सांद्र 11 हजार टन, सोना 255 किलोग्राम, लौह अयस्क 244 लाख टन, सीसा सांद्र 27 हजार टन, मैंगनीज अयस्क 295 हजार टन, जिंक सांद्र 149 हजार टन, चूना पत्थर 387 लाख टन, फॉस्फोराइट 218 हजार टन और मैग्नेसाइट 10 हजार टन।

फरवरी, 2023 की तुलना में, फरवरी, 2024 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में शामिल हैं: सोना (86%), तांबा सांद्र (28.7%), बॉक्साइट (21%), क्रोमाइट (21%), फॉस्फोराइट (19%), चूना पत्थर (13%), कोयला (12%), प्राकृतिक गैस (यू) (11%), पेट्रोलियम (कच्चा) (8%), मैंगनीज अयस्क (6%), मैग्नेसाइट (3%), लिग्नाइट (2.8%), और जिंक सांद्र (2.8%)। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में लौह अयस्क (-0.7%) और सीसा सांद्र (-14%) शामिल हैं।

***

एमजी/एआर/जेके



(Release ID: 2019501) Visitor Counter : 224


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil