कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला क्षेत्र ने फरवरी 2024 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की

प्रविष्टि तिथि: 01 APR 2024 1:35PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) (आधार वर्ष 2011-12) के सूचकांक के अनुसार फरवरी 2024 के दौरान कोयला क्षेत्र ने आठ प्रमुख उद्योगों में 11.6 प्रतिशत (अनंतिम) की उच्चतम वृद्धि दर्ज की। कोयला उद्योग का सूचकांक फरवरी'24 के दौरान बढ़कर 212.1 अंक तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 190.1 अंक था और इसका संचयी सूचकांक अप्रैल से फरवरी, 2023-24 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.1 प्रतिशत बढ़ गया है।

आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों- सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद एवं इस्पात के संयुक्त और व्यक्तिगत उत्पादन प्रदर्शन को मापता है।

आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में फरवरी 2024 में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

कोयला उद्योग में पिछले आठ महीनों में निरंतर दोहरे अंकों की वृद्धि हो रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में आठ प्रमुख उद्योगों की समग्र वृद्धि की तुलना में इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस उल्लेखनीय वृद्धि के फलस्‍वरूप फरवरी 2024 के दौरान कोयले का उत्पादन बढ़कर 96.60 मिलियन टन तक पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.83 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

***

एमजी/एआर/आईपीएस/एसएस/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2016820) आगंतुक पटल : 454
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Punjabi , Kannada