अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्नाटक में बुनियादी ढांचे के विकास को मंजूरी

Posted On: 16 MAR 2024 2:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत-समृद्ध भारत' के विजन के अनुरूप, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 12 संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 127.23 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो कर्नाटक में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। ये संस्थान 4200 छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे, जिनमें 3150 छात्र अल्पसंख्यक समुदायों से संबंध रखते हैं।

कर्नाटक राज्य के लिए स्वीकृत ये सुविधाएं शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों की बौद्धिक प्रगति में सहायक वातावरण की सुविधा के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे के प्रावधान को सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

समावेशी और समग्र बुनियादी ढांचे के महत्व को स्वीकार करते हुए, शैक्षिक बुनियादी ढांचे को राष्ट्रीय विकास में सहायता देने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समर्थन में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे सामुदायिक परिसंपत्तियों के रूप में मंजूरी दी गई है। यह कार्यक्रम विकसित भारत के लिए विजन 2047 की दिशा में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

***

एमजी/एआर/आईपीएस/एमएस


(Release ID: 2015220) Visitor Counter : 172
Read this release in: English , Urdu , Tamil , Kannada