विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएचपीसी गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी

प्रविष्टि तिथि: 15 MAR 2024 3:14PM by PIB Delhi

भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी और विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक प्रतिष्ठान एनएचपीसी लिमिटेड ने गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) के 1,125 मेगावाट आरई पार्क में स्थापित होने वाली 200 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए बोली में सफल हुई है।

इस परियोजना से चालू होने के पहले वर्ष में लगभग 473 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में परियोजना से संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 10,850 मिलियन यूनिट होगा। एनएचपीसी परियोजना का विकास 847 करोड़ रुपये की संभावित विकास लागत से बिल्ड-ओन-एंड-ऑपरेट आधार पर करेगी।

परियोजना के लिए ई-रिवर्स नीलामी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा 2 मार्च, 2024 को की गई थी और इसके द्वारा 14 मार्च, 2024 को आशय पत्र जारी किया गया है। परियोजना को 2.66 रुपये प्रति यूनिट की दर पर सुरक्षित किया गया है और यह 18 महीने की अवधि में पूरी हो जाएगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JLBX.jpg

******

एमजी/एआर/एजी/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2014968) आगंतुक पटल : 248
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati , Urdu , Tamil , Telugu