सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने तेलंगाना में सीआरआईएफ के अंतर्गत कुल 435.29 किलोमीटर लम्बी 31 राज्य सड़क परियोजनाओं को चौड़ा और सुदृढ़ बनाने के लिए 850.00 करोड़ रुपये मंजूर किए

प्रविष्टि तिथि: 14 MAR 2024 1:27PM by PIB Delhi

 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा है कि तेलंगाना में सीआरआईएफ के अंतर्गत 435.29 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 31 राज्य सड़क परियोजनाओं को चौड़ा और सुदृढ़ बनाने के लिए 850.00 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि यह पहल आर्थिक विकास, स्थानीय पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देती है। इसके अतिरिक्त यह पर्यटन विकास को प्रोत्साहित करके और परिवहन अवसंरचना में सुधार करके रोजगार के अवसर पैदा करती है।

***

एमजी/एआर/एजी/ओपी


(रिलीज़ आईडी: 2014549) आगंतुक पटल : 167
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu