सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 पर 265.49 किलोमीटर के आठ पैकेजों के निर्माण के लिए 6621.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी

Posted On: 12 MAR 2024 12:42PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा, अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 पर 265.49 किलोमीटर के आठ पैकेजों के निर्माण के लिए 6621.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है इसे फ्रंटियर हाईवे के रूप में नामित किया गया है, जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड का उपयोग करके इंटरमीडिएट लेन कॉन्फ़िगरेशन में परिवर्तित हो रहा है। यह व्यापक परियोजना कुल 265.49 किलोमीटर की लंबाई में फैली हुई है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, इस पहल के अंतर्गत पैकेज एक, तीन और पांच हुरी-तालिहा खंड को कवर करते हैं, दो पैकेज बाइले-मिगिंग अनुभाग को संबोधित करते हैं, पैकेज दो और चार खरसांग-मियाओ-गांधीग्राम-विजयनगर खंड और पैकेज एक बोमडिला-नाफ्रा-लाडा खंड पर केंद्रित है।

उन्होंने कहा कि इन राजमार्गों के विकास से सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और राज्य की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में बढ़ोतरी होगी। फ्रंटियर राजमार्ग के निर्माण से सीमावर्ती क्षेत्रों में पलायन रुकेगा और अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर रिवर्स माइग्रेशन की सुविधा मिलने की आशा है।

इसके अतिरिक्त, ये खंड महत्वपूर्ण नदी घाटियों को जोड़ने वाले आवश्यक सड़क बुनियादी ढांचे की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे राज्य के भीतर कई हाइड्रोपॉवर परियोजनाओं के विकास को सक्षम किया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा  कि यह प्रमुख ग्रीनफील्ड सड़क ऊपरी अरुणाचल के कम आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो इसे पर्यटन के लिए अनुकूल बनाती है और भविष्य में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों के कारण यातायात में पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद करती है।

***

एमजी/एआर/पीकेए/जीआरएस


(Release ID: 2013726) Visitor Counter : 126