संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

संगम के लिए दूसरा आउटरीच कार्यक्रम: डीओटी की डिजिटल ट्विन पहल का आईआईआईटी बैंगलोर में आयोजन


संगम संवाद: विज़न 2047 - विकसित भारत को प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर विचार-विमर्श

नीति आयोग के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डिजिटल ट्विन्स जैसी अवधारणा की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया

दूरसंचार सचिव ने इस पहल की महत्वाकांक्षी प्रकृति और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ाने की क्षमता पर बल दिया

Posted On: 09 MAR 2024 8:00PM by PIB Delhi

बेंगलुरु में संगम के लिए आयोजित हुए दूसरे आउटरीच कार्यक्रम डिजिटल ट्विन पहल उद्योग, शिक्षा, स्टार्टअप और एमएसएमई के प्रतिष्ठित गणमान्यों, दूरदर्शी और नवप्रवर्तकों की ज़बरदस्त भागीदारी और उत्साह का साक्षी बना। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दूरसंचार विभाग के सचिव और आईआईआईटी बैंगलोर के निदेशक ने 'संगम संवाद' के मुख्य सत्र के दौरान सार्थक संवाद सत्र में भाग लिया और विजन 2047-विकसित भारत को प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर विचार-विमर्श किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S8QO.jpg

इस अवसर पर, नीति आयोग के सीईओ, श्री बीवीआर सुब्रमण्यम ने डिजिटल ट्विन की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए सभी क्षेत्रों में सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भविष्य के परिदृश्य को आकार देने में एआई की भूमिका पर भी चर्चा की और तकनीकी प्रगति में भारत की अग्रणी स्थिति के प्रति आशा जताई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RZQ2.jpg

दूरसंचार के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाली पहल के रूप में आगे की योजना और संगम की आवश्यकता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के भविष्य के बुनियादी ढांचे के आह्वान से प्रेरित है, जिसका लक्ष्य मंत्रालयों में योजना के बीच तालमेल बनाना है। डेटा की परिवर्तनकारी शक्ति, कंप्यूटिंग प्रगति और आईओटी क्षमताओं को स्वीकार करते हुए, उन्होंने इस पहल की महत्वाकांक्षी स्थिति और 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में प्रेरित करने की इसकी क्षमता पर बल दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003KZW9.jpg

इस कार्यक्रम का आयोजन आईआईआईटी बैंगलोर में दूरसंचार विभाग (डीओटी) द्वारा दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र (टीसीओई) के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम ने इस तरह की परिवर्तनकारी पहल के लिए पाठ्यक्रम तैयार करते समय सहयोगी अवसरों के साथ-साथ सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के अलावा इसका ठोस समाधान तलाशने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004MJ8P.png

निदेशक प्रोफेसर देबब्रत दास ने कहा कि हमें आईआईआईटी-बैंगलोर में प्रतिष्ठित संगम: डिजिटल ट्विन कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। यह 6जी और उन्नत दूरसंचार, आईओटी, डिजिटल ट्विन, एआई, एमएल और विभिन्न अन्य अत्याधुनिक क्षेत्रों में वर्तमान में जारी हमारे शोध से पूरी तरह से तालमेल रखता है।

भारत की संगम डिजिटल ट्विन पहल एक अनूठी पहल है और इससे डिजिटल सशक्तिकरण एवं तकनीकी प्रगति के एक नए युग की शुभारंभ होने की उम्मीद है। यह पहल नवोन्मेषी बुनियादी ढांचा नियोजन समाधानों को कार्यान्वित करने के वास्तविक दुनिया के प्रभावों का अनुमान लगाने के लिए एकीकृत डेटा और सामूहिक बुद्धिमत्ता का लाभ उठाएगी। इससे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सतत और दीर्घकालिक विकास के लिए भविष्य का प्रारूप तैयार करने में सहायता मिलेगी।

सत्र की मुख्य विशेषताएं:

पहले सत्र में मेटा, सैमसंग इंडिया, फैब्रिकस्पेस और ऑटोवीआरएसई के वक्ताओं द्वारा डिजिटल ट्विन्स, जेनरेटिव एआई, टेलीकॉम डेटा और वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर ज्ञानवर्धक चर्चाएं हुईं।

Image

इसके अलावा, दूसरे सत्र में डिजिटल ट्विन्स बनाने पर नोकिया लैब्स, पर्यावरण डेटा को शामिल करने पर एयरशेड, टेलीकॉम मोबिलिटी डेटा को डिजिटल ट्विन्स में शामिल करने पर एयरटेल इंडिया की ओर से ज्ञानवर्धक चर्चाएं हुईं।

Image

तीसरे सत्र में क्लाउडवर्क्स, इंडिया अर्बन डेटा एक्सचेंज, एनवीडिया और लेप्टन के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने विविध डिजिटल ट्विन उपयोग मामलों, निर्बाध डेटा एकीकरण, ओमनिवर्स और लेप्टन ने भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0071LHP.jpg

इसके बाद, जेनेसिस, बेंटले, ईएसआरआई और एयरटेल जैसे उद्योग के अग्रणी प्रमुखों के साथ एक महुत्वपूर्ण उद्योग पैनल चर्चा की गई। यह बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के समाधान खोजने पर केंद्रित थी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0083HAR.jpg

ओरेकल, इरोज और माइक्रोसॉफ्ट जैसे उद्योग प्रमुखों ने संगम को परिवर्तनकारी सफलता की ओर अग्रसर करने पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009G2GI.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image010B2FF.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image011VQ9S.jpg

जैसे-जैसे भारतीय दूरसंचार उद्योग विकसित हो रहा है, संगम: डिजिटल ट्विन पहल नवाचार के मामले में सबसे अग्रणी रहने के लिए तैयार हैं और इस क्षेत्र की बढ़ती आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए नवीन समाधानों को आगे बढ़ाएगा।

*****

एमजी/एआर/एसएस/एजे



(Release ID: 2013312) Visitor Counter : 62


Read this release in: English , Urdu , Kannada