विद्युत मंत्रालय

केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री आर.के. सिंह ने ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा ) 2025 के शुभारंभ पर इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन आईईईएमए की सराहना की

Posted On: 28 FEB 2024 5:47PM by PIB Delhi


भारत में इलेक्ट्रिकल और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स और संबद्ध उपकरणों के निर्माताओं के शीर्ष संघ इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन (आईईईएमए) ने दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिकल शो ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा ) के 16वें संस्करण की औपचारिक घोषणा की है। यह शो 22 से 26 फरवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित होने वाला है और इसका विषय 'दीर्घकालिक भविष्य के लिए ऊर्जा की पुनर्कल्पना' है। इस आयोजन का उद्देश्य एक हरित, अधिक मजबूत ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र प्राप्त करने की दिशा में संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है। ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा ) 2025 क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने वाले अत्याधुनिक नवाचारों, रुझानों और समाधानों का पता लगाने के लिए उद्योग जगत के लीडर्स, नीति निर्माताओं और हितधारकों की मेजबानी करेगा।

ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा ) 2025 की घोषणा पर आईईईएमए की सराहना करते हुए केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने एक बयान में कहा कि सरकार ने पिछले 9 वर्षों में लगभग 200 गीगावॉट उत्पादन क्षमता बढ़ाकर बिजली क्षेत्र को बिजली की कमी से बिजली की पर्याप्तता में बदल दिया है। हमने पूरे देश को एक एकीकृत ग्रिड से जोड़ा है, जो 1,16,000 मेगावॉट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में स्थानांतरित करने में सक्षम है। ये सभी कदम भारत के भविष्य को ताकत दे रहे हैं। ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) इस बात की झलक है कि हम भविष्य को कैसे ताकतवर बना रहे हैं। मुझे ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) 2025 के लिए पेश की गई नई थीम देखकर खुशी हुई है। ये थीम सीधे तौर पर दीर्घकालिक भविष्य के लिए ऊर्जा की पुनर्कल्पना पर ध्यान देने के साथ सरकार की पूर्णकालिक दृष्टि और पहल का समर्थन करती हैं।

भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष और पदेन सचिव श्री घनश्याम प्रसाद ने शुभारंभ के अवसर पर कहा कि ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) पूरी तरह से उद्योग के साथ जुड़ा हुआ है और मैं इस शो को भविष्यवादी मानता हूं क्योंकि यह ऐसे समय में आया है जब हम पारंपरिक से गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों में परिवर्तन की राह पर चल रहे हैं। उद्योग जगत को वर्तमान में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें मौजूदा प्रौद्योगिकियों को बनाए रखना और साथ ही नए रचनात्मक समाधानों और प्रौद्योगिकियों की उपस्थिति को बढ़ावा देना और प्रदर्शित करना शामिल है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PXNG.jpg

आईईईएमए के अध्यक्ष श्री हमजा अरसीवाला ने उद्योग क्षमता वृद्धि को आकार देने में ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) के महत्व पर प्रकाश डाला। आज भारत गर्व से आत्मनिर्भर है, वैश्विक मंच का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) 2025 हमारे बिजली क्षेत्र को 'ऑल-इलेक्ट्रिक भविष्य' की ओर ले जाने के लिए तैयार है। ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) 2023 की शानदार सफलता के आधार पर हम आशा करते हैं कि इएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) 2025 और भी अधिक महत्वपूर्ण - बड़ा, बेहतर और बोल्ड होगा।

आईईईएमए के उपाध्यक्ष श्री विक्रम गंडोत्रा ने कहा कि ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा)- 2025 एक अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा, जो नई किस्म की ऊर्जा, जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, डिजिटल ऊर्जा, रिन्यूएबल्स, ईवी चार्जिंग, ऊर्जा संग्रहण, फ्यूल सेल, एआई और आईओटी में अत्याधुनिक उत्पादों और तकनीकों की एक प्रभावशाली श्रृंखला प्रदर्शित करता है। 16वें संस्करण में 100 से अधिक देशों और 10 से अधिक समर्पित देशों के पैवेलियन के प्रतिभागियों के साथ 20 बिलियन डॉलर की व्यावसायिक अनुसंधान की उम्मीद है।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री दीपक शर्मा ने कहा कि ईएलईसीआरएमए ( इलेक्रामा) 2025 की शुरुआत के लिए आईईईएमए टीम को बधाई जो उद्योग जगत के लीडर्स और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने, संवाद को बढ़ावा देने, नवीन प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करने और ज्ञान साझा करने को सक्षम बनाने एक शक्तिशाली मंच है। आज कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के साथियों और विशेषज्ञों के प्रगतिशील विचारों को सुनना मेरे लिए अद्भुत था।

मंत्री परामर्शदाता, जर्मनी के संघीय गणराज्य के दूतावास से स्टीफन हेसलमैन, व्यापार आयुक्त, फ्रांस दूतावास से एरिक फजोल और श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया इएलईसीआरएमए 2025 का हिस्सा बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

******

एमजी/एआर/आरकेजे/एजे



(Release ID: 2011143) Visitor Counter : 39


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Telugu