आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय

स्वच्छता की ओर विजयवाड़ा का स्वच्छ अभियान


स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में विजयवाड़ा, 5-स्टार कचरा मुक्त रेटिंग और वाटर+टैग के साथ, सबसे स्वच्छ शहरों में छठे स्थान पर है

Posted On: 01 MAR 2024 4:35PM by PIB Delhi

शहरी स्वच्छता के वांछनीय मानक को सुनिश्चित करने में अपने समर्पित और ठोस प्रयासों के प्रमाण के रूप में, विजयवाड़ा नगर निगम (वीएमसी) ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 स्वच्छ शहर रैंकिंग में सराहनीय छठा स्थान प्राप्‍त किया है। दस लाख से अधिक की आबादी वाले विजयवाड़ा को लगभग 4,000 स्वच्छता कार्यकर्ताओं और 300 गीले कचरा एकत्र करने वाले श्रमिकों से निर्मित एक समर्पित कार्यबल द्वारा सहायता दी जाती है और प्रतिदिन लगभग 520 टन (टीपीडी) उत्पन्न कचरे को प्रोसेस किया जाता है। विजयवाड़ा नगर निगम के पास सूखे अपशिष्ट प्रबंधन के लिए एक एमआरएफ संयंत्र और एक अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र जैसी उन्नत प्रोसेस सुविधाएं हैं। वीएमसी में छह वर्मीकम्पोस्ट संयंत्र, चार विंडरो कम्पोस्ट संयंत्र और एक बायो-मेथेनेशन संयंत्र है। इसने एक घरेलू खतरनाक और स्वच्छता अपशिष्ट संयंत्र भी स्थापित किया है। विशेष रूप से, फूलों के अपशिष्ट, नारियल के अपशिष्ट और बागवानी अपशिष्ट को प्रोसेसिंग  करने के लिए संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जो इस स्थानीय निकाय के अपशिष्ट प्रबंधन को और मजबूती प्रदान करता है, जिससे प्रभावकारी प्रोसेसिंग को सक्षम हो पाती है।

IMG_256

वीएमसी ने कम लागत पर प्रभावी गीले अपशिष्ट प्रोसेसिंग तरीकों को सुनिश्चित करके बिजली के उत्‍पादन को बढ़ाने के लिए एक जैव-मिथेनेशन संयंत्र स्‍थापित किया है। बायो-मिथेनेशन संयंत्र प्रतिदिन 16 टन गीले कचरे का प्रोसेसिंग करता है। इसके अलावा, आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए, वीएमसी ने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के अंदर एक सूचना पार्क के निर्माण की परिकल्पना की है। यह सूचना पार्क निगम की स्वच्छता पहलों को प्रदर्शित करता है और इसके उल्लेखनीय प्रयासों का विवरण मुहैया कराता है।

IMG_256

विजयवाड़ा निर्माण और भवनों के तोड़फोड़ से (सी एंड डी) 47 टीपीडी कचरा पैदा करता है, जिसे 200-टीपीडी क्षमता वाले प्रोसेसिंग संयंत्र में भेजा जाता है। कचरे को ईंटों और पेवर ब्लॉकों में बदल दिया जाता है, जिन्हें आवासीय और वाणिज्यिक इलाकों में रखा जाता है, जो स्‍ट्रीट वेंडर्स के लिए चलने की जगह और ऑर्गनाइज्‍ड एरिया मुहैया करती है। वीएमसी ने बायो माइनिंग प्रोसेस के माध्यम से 2.5 लाख टन कचरे से छुटकारा पाकर, अपने पुराने अपशिष्ट डंपसाइटों को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया है। इसके अतिरिक्त, 25 एकड़ पुनः प्राप्त भूमि को एक पार्क में पुनर्निर्मित किया गया है। शेष बचे क्षेत्र का उपयोग एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया है, जिसमें थर्माकोल प्रोसेसिंग की सुविधा भी है।

IMG_256

विजयवाड़ा में एसएचजी महिलाओं द्वारा प्रबंधित तीन स्थायी आरआरआर केंद्र हैं, जो एकत्रित कचरे से मेज, कुर्सियां, हैंडबैग और बहुत सी चीजें बनाती हैं। इन पुनर्चक्रण योग्य उत्पादों को आगे निजी खरीदारों को बेचा जाता है। नागरिकों को अपशिष्ट/अनुपयोगी वस्तुओं को दान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दयालुता संबंधी चेरिटेबल गतिविधियां और प्लास्टिक संग्रह केंद्र स्थापित किए गए हैं।

विजयवाड़ा प्रतिदिन लगभग 132 मिलियन लीटर अपशिष्ट जल उत्पन्न करता है। इसे एक भूमिगत जल निकासी पाइपलाइन के माध्यम से एकत्र किया जाता है और छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और को-ट्रीटमेंट प्‍लांट के साथ एक एसटीपी वाले नेटवर्क में भेजा जाता है, जो 140 एमएलडी की कुल क्षमता तक पहुंचता है। उपचारित पानी का उपयोग कृषि सिंचाई, सड़क की सफाई और खेतों में पानी देने के लिए किया जाता है। एक नहर समृद्ध शहर के रूप में, वीएमसी ने नहर के बांधों से 6000 टन कचरा सफलतापूर्वक हटा दिया है।

विजयवाड़ा प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छता प्रथाओं का एक चमकता हुआ उदाहरण है, जिसमें यूएलबी और नागरिकों के संयुक्त प्रयास शहर की स्वच्छ पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

***

एमजी/एआर/आईएम/एमपी



(Release ID: 2010748) Visitor Counter : 152


Read this release in: English , Urdu , Telugu