कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की मासिक वेबिनार श्रृंखला 'अनुभव अवार्डी स्पीक', अनुभव पुरस्कार विजेताओं द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और समर्पण से कर्मचारियों को प्रेरित करने का प्रयास करती है


फरवरी 2024 मासिक वेबिनार श्रृंखला में अनुभव पुरस्कार जूरी प्रमाणपत्र विजेता श्री शशि कुमार वलियाथन, सीएसएस (सेवानिवृत्त), शामिल हुए थे

मासिक वेबिनार श्रृंखला की शुरुआत से लेकर अब तक 16 'अनुभव अवार्डीज़ स्पीक' में 27 वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए हैं

Posted On: 28 FEB 2024 9:38AM by PIB Delhi

अनुभव पुरस्कार योजना का उद्देश्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भारत के प्रशासनिक इतिहास का दस्तावेजीकरण करने वाले 'अनुभव पोर्टल' पर अपने सेवा काल के अनुभव प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रेरित करना है। वर्ष 2015 से अब तक 54 अनुभव पुरस्कार और 09 जूरी प्रमाणपत्र प्रदान किए गये हैं।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को प्रतिबद्धता, समर्पण और उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का अनुपालन करने के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए, कार्मिक, लोक शिकायतें और पेंशन विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने नवंबर 2022 में मासिक राष्ट्रव्यापी वेबिनार श्रृंखला- "अनुभव अवार्डीज़ स्पीक" लॉन्च की। इसमें उन अनुभव पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की परिकल्पना की गई है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनके अनुभव से केंद्र सरकार के कर्मचारी प्रेरित होंगे। अब तक, सोलह वेबिनार आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें विविध पृष्ठभूमि और अनुभव प्राप्त 27 वक्ताओं ने प्रतिभागियों को संबोधित किया है। इस वेबिनार श्रृंखला में पूरे देश के 500 से अधिक स्थानों के प्रतिभागी भाग लेते हैं।

सोलहवां वेबिनार 27 फरवरी, 2024 को आयोजित किया गया था। इसमें श्री शशि कुमार वलियाथन, निदेशक (सेवानिवृत्त), भारत सरकार, [अनुभव जूरी सर्टिफिकेट विजेता, 2023] ने अपने सेवा काल के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि अनुभाग अधिकारी, अवर सचिव, उप सचिव की नोटिंग में सचिवालय की आवाज मुखर होती है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में लोक सेवा की भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी का पद सत्ता का नहीं, बल्कि विशेषाधिकार और विश्वास का होता है। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रत्येक कार्य को योग्य मानने का भी आह्वान किया और कहा कि कड़ी मेहनत ही अपने आप में एक पुरस्कार है।

सचिव पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण श्री वी. श्रीनिवास ने श्री शशि कुमार वलियाथन को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने केंद्रीय सचिवालय में सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं और उनकी मेधावी सेवाओं को अनुभव पुरस्कार 2023 के माध्यम से उचित मान्यता मिली है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भारत के प्रशासनिक इतिहास का दस्तावेजीकरण करने के उद्देश्य से 'अनुभव पोर्टल' पर अपने अनुभव प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस वेबिनार में देश के 526 स्थानों से पदाधिकारियों ने भाग लिया।

***

एमजी/एआर/आईपीएस/एसके


(Release ID: 2009697) Visitor Counter : 174
Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil