सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने ओडिशा के कंधमाल और गंजम जिले में 26.96 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग-59 के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 718.26 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी

प्रविष्टि तिथि: 27 FEB 2024 3:25PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि ओडिशा में कंधमाल और गंजम जिले में फैले राष्ट्रीय राजमार्ग -59 पर दरिंगबाड़ी घाट सेक्‍शन को चौड़ा तथा सुदृढ़ बनाने के लिए वार्षिक योजना 2023-24 के अंतर्गत 718.26 करोड़ रुपये की स्‍वीकृति दी गई है। यह परियोजना कुल 26.96 किलोमीटर दूरी की है।

श्री गडकरी ने कहा कि दरिंगबाड़ी घाट सेक्‍शन वर्तमान में एक संकीर्ण कैरिजवे और उप-इष्टतम ज्यामितीय होने के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस कारण पश्चिमी ओडिशा से लंबी दूरी के वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग-59 को बायपास करना पड़ता है। एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विशेष रूप से सर्दियों में इसको बढ़ाने से राजमार्ग मानकों में वृद्धि होगी, सुरक्षा बढ़ेगी और राष्ट्रीय राजमार्ग-59 के साथ सभी मौसमों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

***

एमजी/एआर/एजी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2009459) आगंतुक पटल : 234
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Odia , Tamil , Telugu