संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

माखा बुचा के अवसर पर लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने बैंकाक स्थित सनम लुआंग मंडप के पगोडा में पवित्र अवशेषों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की

Posted On: 25 FEB 2024 10:08PM by PIB Delhi

बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत से थाईलैंड लाए गए भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों के पवित्र अवशेषों की एक झलक पाने के लिए वहां के लोग बैंकाक पहुंच रहे हैं।

माखा बुचा के अवसर पर, 24 फरवरी को लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने सनम लुआंग मंडप के पगोडा, जहां पवित्र अवशेष प्रतिष्ठापित हैं, में पवित्र अवशेषों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

भगवान बुद्ध और उनके दो शिष्यों अर्हत सारिपुत्र एवं अर्हत मौदगल्यायन के चार पवित्र पिपराहवा अवशेष 26 दिवसीय प्रदर्शनी के लिए 22 फरवरी को थाईलैंड के बैंकाक पहुंचे और 23 फरवरी को बैंकाक के सनम लुआंग मंडप में विशेष रूप से निर्मित पगोडा में सार्वजनिक उपासना के लिए प्रतिष्ठापित किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2024-02-25at22.05.41OG04.jpeg

इस प्रदर्शनी यात्रा कार्यक्रम में पूरे थाईलैंड में कई स्थानों का दौरा शामिल है, जिससे श्रद्धालुओं और उत्साही लोगों को इन प्रतिष्ठित पुरावशेषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिल सके:

सनम लुआंग मंडप, बैंकाक: 22 फरवरी 2024 - 3 मार्च 2024 (11 दिन)

हो कुम लुआंग, रॉयल राजप्रुइक, चियांग माई: 4 मार्च 2024 - 8 मार्च 2024 (5 दिन)

वाट महा वानाराम, उबोन रत्चथानी: 9 मार्च 2024 - 13 मार्च 2024 (5 दिन)

वाट महाथाट, औलुक, क्राबी: 14 मार्च 2024 - 18 मार्च 2024 (5 दिन)

इन पवित्र अवशेषों को 19 मार्च, 2024 को थाईलैंड से उनके संबंधित स्थलों पर वापस ले जाया जाएगा, जिसके साथ थाईलैंड में एक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध प्रदर्शनी का समापन होगा।

**********

एमजी/एआर/आर/एजे


(Release ID: 2008967) Visitor Counter : 207


Read this release in: English , Urdu , Telugu