रेल मंत्रालय

श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने रेलवे बोर्ड के सदस्य अवसंरचना, रेलवे बोर्ड के रूप में पदभार ग्रहण किया

Posted On: 22 FEB 2024 5:29PM by PIB Delhi

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने विगत 20 फरवरी 2024 को रेल मंत्रालय में सदस्य अवसंरचना, रेलवे बोर्ड और भारत सरकार के पदेन सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा के 1987 बैच के अधिकारी श्री खंडेलवाल के पास एमएनआईटी, जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है और वे आईआईटी, रूड़की से एम.टेक हैं।

 

35 वर्षों से अधिक के अमूल्य पेशेवर अनुभव के साथ, श्री खंडेलवाल ने भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उनके करियर में कई महत्वपूर्ण रेलवे निर्माण परियोजनाओं की देखरेख और वितरण शामिल है। उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे के चुनौतीपूर्ण नक्सली क्षेत्र में सहायक अभियंता / बेल्लमपल्ली के रूप में अपनी सेवा यात्रा शुरू की और बाद में महाप्रबंधक / पूर्व मध्य रेलवे बनने पहले दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर), दक्षिण रेलवे, रेलवे बोर्ड, उत्तर रेलवे, यूएसबीआरएल परियोजना और फिर रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर भूमिकाएँ निभाईं हैं।

विशेष रूप से, उन्होंने प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के लिए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी / निर्माण के रूप में कार्य किया और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज के निर्माण में योगदान दिया है। रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक / ट्रैक मशीन के रूप में, उन्होंने मेक इन इंडिया और भारत को ट्रैक मशीन आयातक से निर्यातक में बदलने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है।

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक/ गैर-किराया राजस्व (नॉन-फेयर रेवेन्यू) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री खंडेलवाल ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की, जो  वर्ष 2016-17 में अब तक का सबसे अधिक गैर-किराया राजस्व 10,368 करोड़. रूपये (कुल राजस्व का 6.2%) है ।

उनके असाधारण नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन तब और अधिक हुआ जब उन्हें विशेष रूप से गति शक्ति निदेशालय, रेलवे बोर्ड के पहले प्रधान कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। इस भूमिका में, उन्होंने परियोजनाओं की योजना बनाने, स्वीकृति  देने और उनकी निगरानी करने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, विभागीय गतिरोध (सिलोस) को तोड़ने की पहल की। इसका परिणाम परियोजना मंजूरी और वितरण में रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन था, जिससे भारतीय रेलवे ने वर्ष 2022-23 में अब तक का सबसे अधिक ट्रैक चालू किया।

अपनी व्यावसायिक उपलब्धियों के अलावा, श्री खंडेलवाल एक सर्वगुण संपन्न व्यक्ति हैं। उनकी खेलों में पृष्ठभूमि है, उन्होंने राज्य स्तर पर बास्केटबॉल खेला है। उत्तर रेलवे के खेल अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित कौल्स गोल्ड कप जीतने वाली टीम का नेतृत्व किया, जो उत्तर रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

आजीवन सीखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता इंस्टिट्यूट यूरोपियनडी’ एडमिनिस्ट्रेशन डेस अफेयर्स   (आईएनएसईएडी), सिंगापुर, 2007 में आईसीएलआईएफ, मलेशिया और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद में रणनीतिक प्रबंधन कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी से स्पष्ट होती है। वह कई प्रतिष्ठित संस्थानों के एक प्रतिष्ठित फेलो और आजीवन सदस्य भी हैं।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एसटी



(Release ID: 2008155) Visitor Counter : 925


Read this release in: English , Urdu , Tamil