सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री नितिन गडकरी ने असम में हाल ही में निर्दिष्‍ट एनएच 715के पर माजुली और जोरहाट को जोड़ने वाले पैव्ड शोल्डर्स वाले एक नए दो-लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए 382.10 करोड़ रुपये की मंजूर दी

Posted On: 13 FEB 2024 4:22PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने असम में हाल ही में निर्दिष्‍ट राष्‍ट्रीय राजमार्ग 715के पर माजुली और जोरहाट को जोड़ने वाले पैव्ड शोल्डर्स वाले एक नए 2-लेन राजमार्ग के निर्माण के लिए 382.10 करोड़ रुपये की मंजूर दी। इसके अतिरिक्त, राष्‍ट्रीय राजमार्ग-715 पर एक फ्लाईओवर, पहुंच मार्ग और सर्विस रोड भी इस परियोजना में शामिल है, जिसकी कुल लंबाई 20.479 किलोमीटर है।

श्री गडकरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इन कदमों का उद्देश्यों जोरहाट और माजुली के बीच सीधा सड़क संपर्क स्थापित करना है, अभी तक इस तरह का कोई भी सीधा सड़क संपर्क नहीं था और सीधा संपर्क स्‍थापित हो जाने के बाद इस समस्‍या का निदान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां के निवासी ब्रह्मपुत्र नदी को पार करने के लिए नावों पर निर्भर रहते हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा होती हैं, खासकर बाढ़ के दौरान।

श्री गडकरी ने कहा कि संपर्क सड़कों और माजुली पुल के निर्माण से निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, जिससे स्थानीय आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह रणनीतिक बुनियादी ढांचा निवेश सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए यात्रा के समय और वाहन परिचालन लागत को कम करने के लिए तैयार है।

***

एमजी/एआर/आईएम/वाईबी


(Release ID: 2005653)
Read this release in: English , Urdu , Assamese , Telugu