युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ने ‘माय भारत-मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया


माय भारत प्लेटफॉर्म की शुरुआत के कुछ ही महीनों में 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं ने स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करवा लिया हैः श्री अनुराग सिंह ठाकुर

Posted On: 09 FEB 2024 7:25PM by PIB Delhi

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में एक वक्तव्य में, 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए "माय भारत, मेरा युवा भारत" प्लेटफॉर्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के प्रति बहुत आभार और खुशी व्यक्त की।

मंत्री महोदय ने यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि इसकी शुरुआत के कुछ महीनों में 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं ने स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करवा लिया है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य युवाओं को व्यक्तिगत और नेतृत्व विकास के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करना है।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, केंद्रीय मंत्री ने पंजीकृत स्वयंसेवकों के हितों और आकांक्षाओं के अनुरूप विभिन्न आगामी पहलों की योजनाओं का अनावरण किया। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल प्रतिभा की तलाश करने से लेकर मतदाता जागरूकता अभियानों तक, यह प्लेटफॉर्म युवाओं को अवसर खोजने और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए विविध प्रकार के कौशल प्रदान करता है।

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा रेखांकित 'विकसित भारत 2047' के विजन को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए मंत्री महोदय ने पंजीकृत स्वयंसेवकों और संभावित प्रतिभागियों दोनों को संबोधित किया और उनसे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट mybharat.gov.in पर पंजीकरण करने का आग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "आप सिर्फ जनरेशन-जेड नहीं हैं; आप भारत की अमृत पीढ़ी भी हैं। युवाओं को राष्ट्र के भविष्य को आकार देने के अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने स्वयंसेवकों के बीच एकता, नवाचार और दृढ़ संकल्प को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को दोहराया।

अंत में, मंत्री महोदय ने युवाओं से राष्ट्र के भविष्य को गढ़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराते हुए एक उज्ज्वल भविष्य के लिए आज से ही कार्य में जुटने का आह्वान किया।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए, इच्छुक व्यक्ति mybharat.gov.in को देख सकते हैं।

***

एमजी/एआर/एसके

 


(Release ID: 2004681) Visitor Counter : 334