गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की
गृह मंत्री ने देश के आइकन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से अलंकृत करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया
डॉ. स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित करना उन महान लोगों के प्रति हमारे राष्ट्र की गहरी कृतज्ञता का प्रमाण है जिन्होंने इसकी प्रगति की नींव रखी
हमारा इतिहास स्वामीनाथन जी को एक दुर्लभ प्रतिभा के रूप में याद करता है जिनकी वैज्ञानिक क्षमता ने हमारे देश को खाद्य संकट के युग से खाद्य सुरक्षा की ओर ले जाने का कठिन कार्य पूरा किया
Posted On:
09 FEB 2024 3:35PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
X प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. एम एस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित करना उन महान लोगों के प्रति हमारे राष्ट्र की गहरी कृतज्ञता का प्रमाण है जिन्होंने इसकी प्रगति की नींव रखी। उन्होंने कहा कि हमारा इतिहास स्वामीनाथन जी को एक दुर्लभ प्रतिभा के रूप में याद करता है जिनकी वैज्ञानिक क्षमता ने हमारे देश को खाद्य संकट के युग से खाद्य सुरक्षा की ओर ले जाने का कठिन कार्य पूरा किया। श्री शाह ने कहा कि एक उत्कृष्ट शिक्षाविद, डॉ. स्वामीनाथन जी की खोजों ने न केवल अभूतपूर्व शोध कार्यों को जन्म दिया, बल्कि उनकी इस समृद्ध विरासत को जारी रखने के लिए कई प्रतिभाशाली लोगों को भी आकार दिया। गृह मंत्री ने देश के आइकन को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से अलंकृत करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया।
*****
आरके / आरआर / पीआर
(Release ID: 2004433)
Visitor Counter : 462