राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

सूरीनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की

Posted On: 05 FEB 2024 8:27PM by PIB Delhi

सूरीनाम की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष महामहिम श्री मारिनस बी के नेतृत्व में सूरीनाम गणराज्य के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-सूरीनाम संबंधों की विशेषता, घनिष्‍ठता और दोस्ती है और यह उत्कृष्ट लोगों के परस्‍पर संपर्कों, हमारी संस्कृतियों और परंपराओं में जुड़ाव के साथ-साथ वैश्विक महत्व के मुद्दों पर हमारे दृष्टिकोण में व्‍याप्‍त समानताओं पर आधारित है।

राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ष 2023 दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण रहा, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी की प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर जनवरी 2023 में भारत यात्रा से हुई थी। इसके बाद राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद जून 2023 में उन्‍होंने सूरीनाम की पहली राजकीय यात्रा की। राष्ट्रपति ने सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ के विशेष स्मरणोत्सव में उनकी भागीदारी और सूरीनाम की सरकार तथा वहां के लोगों द्वारा किए गए अपने गर्मजोशी भरे स्वागत का स्‍मरण किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और सूरीनाम के बीच स्वास्थ्य, आयुर्वेद, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन जैसे क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि संसदीय आदान-प्रदान बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये हमारे दो लोकतंत्रों के बीच बातचीत का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भारत की मजबूत और जीवंत लोकतांत्रिक प्रणालियों के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिलेगा।

****

एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/जीआरएस


(Release ID: 2002934) Visitor Counter : 197


Read this release in: English , Urdu , Punjabi