कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयले के परिवहन में सुधार के लिए चौदह रेल परियोजनाएँ शुरू की गईं

Posted On: 05 FEB 2024 6:09PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने कोयले की बढ़ती मांगों के बीच कोयला परिवहन के मुद्दे के समाधान के लिए हाल ही में कोयला लॉजिस्टिक्स नीति और एकीकृत कोयला निकासी योजना शुरू की है। सरकार ने नई रेलवे लाइनों के निर्माण और रेलवे नेटवर्क, फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजनाओं, रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं और रेलवे साइडिंग की क्षमता में वृद्धि के माध्यम से कोयला परिवहन के मुद्दे का समाधान करने की योजना बनाई है। इन निकासी सुविधाओं/बुनियादी ढांचे की योजना देश के दीर्घकालिक उत्पादन अनुमान के अनुरूप बनाई गई है।

कोयला निकासी में सुधार के लिए चौदह रेल परियोजनाओं को कार्यान्वयन के लिए लिया गया है। इनमें से पांच रेल लाइनें पहले ही चालू हो चुकी हैं और अन्य निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

रेल मंत्रालय ने उपरोक्त के अलावा, हरित ऊर्जा गलियारा परियोजनाओं, उच्च-घनत्व नेटवर्क परियोजनाओं और रेल सागर परियोजनाओं के अंतर्गत कई रेल परियोजनाओं की योजना बनाई है। इसके अलावा, कोयला निकासी के लिए तटीय शिपिंग और अंतर्देशीय जलमार्गों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह जानकारी केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस/डिके


(Release ID: 2002766) Visitor Counter : 211


Read this release in: Kannada , English , Urdu , Tamil