राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत के राष्ट्रपति ने उद्यान उत्सव 2024 की शोभा बढ़ाई


अमृत उद्यान कल से जनता के लिए खुलेगा

Posted On: 01 FEB 2024 1:32PM by PIB Delhi

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (1 फरवरी, 2024) उद्यान उत्सव - I, 2024 की शोभा बढ़ाई।

उद्यान उत्सव-I के तहत, अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव के दिन हैं) जनता के लिए खुला रहेगा।

उद्यान निम्नलिखित दिनों में विशेष श्रेणियों के लिए खुला रहेगा:-

 

  • 22 फरवरी - दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए

 

  • 23 फरवरी - रक्षा, अर्धसैनिक एवं पुलिस बलों के कर्मियों के लिए

 

  • 1 मार्च - महिलाओं, आदिवासियों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए

 

  • 5 मार्च - अनाथालयों के बच्चों के लिए

 

बुकिंग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन और साथ ही गेट संख्या 35 के बाहर स्थित स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से की जा सकती है। स्लॉट की बुकिंग निःशुल्क है।

 

सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से होगा, जहां नॉर्थ एवेन्यू रोड राष्ट्रपति भवन से मिलता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी।

आगंतुक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियाँ, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं। सार्वजनिक मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राथमिक उपचार/चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान किया जाएगा।

 

भ्रमण के दौरान, आगंतुक निम्नलिखित आकर्षण बिंदुओं से गुजरेंगे:-

 

  • 225 साल पुराना शीशम का पेड़

 

  • बाल वाटिका: वृक्ष-घर, बबलिंग ब्रूक, बच्चों के लिए प्रकृति की कक्षा

 

  • थीम गार्डन: भूदृश्य को अद्भुत बनाने के लिए 18 किस्मों के 42,000 ट्यूलिप लगाए गए हैं

 

  • अमृत उद्यान सिग्नेचर: एक सुंदर सेल्फी पॉइंट प्रदान करने के लिए थीम गार्डन की पृष्ठभूमि में एक ऊंचा, कलात्मक गार्डन सिग्नेचर रखा गया है

 

  • पुष्प घड़ी: पुष्प कला एक स्थिर घड़ी के रूप में दिखाई देती है

 

  • बोनसाई गार्डन: 300 से अधिक बोनसाई जिनमें से कई दशकों पुराने हैं

 

  • संगीतमय फव्वारे: शास्त्रीय भारतीय संगीत के अनुरूप फव्वारे

 

  • सेंट्रल लॉन: दुर्लभ और विदेशी फूलों का परिदृश्य

 

  • लंबा गार्डन: लम्बा गुलाब गार्डन, छोटी नारंगी और हैंगिंग गार्डन

 

  • वृत्ताकार उद्यान: चरणबद्ध परिदृश्य, स्टॉक और सुगंधित पर्वतारोहियों के साथ वृत्ताकार समरूपता

 

  • वर्टिकल गार्डन, ट्रे गार्डन, व्हीलबारो में गार्डन, ज़ेन गार्डन, राजसी बरगद

 

  • फूड कोर्ट: ट्राइफेड, आईटीडीसी आदि द्वारा फूड स्टॉल।

 

 

अमृत उद्यान के अलावा लोग सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं। वे राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को चेंज-ऑफ-गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। अधिक विवरण https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

 

उद्यान उत्सव के दौरान स्कूली छात्र संग्रहालय का निःशुल्क भ्रमण कर सकते हैं।

***

एमजी/एआर/केके


(Release ID: 2001315) Visitor Counter : 507


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi