पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनवाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में वर्चुअल रुप से शामिल हुए


श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में हनुमान मंदिर और रामदेव मंदिर में 'स्वच्छ तीर्थ' अभियान में भाग लिया

Posted On: 22 JAN 2024 5:20PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल आज डिब्रूगढ़ में औनियाती शाखा सत्र नामघर से अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को देखने के लिए दुनिया भर से आए सैकड़ों राम भक्तों के साथ शामिल हुए।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने दिन की शुरुआत हनुमान मंदिर के साथ-साथ थाना चारिलाई के पास रामदेव मंदिर में 'स्वच्छ तीर्थ' अभियान में भाग लेकर की। इसके बाद, सोनोवाल ने लक्खी नगर में औनियाती सत्र सखा नामघर में हरि कीर्तन में भाग लिया, जहां वह डिब्रूगढ़ से महोत्सव देखने आए कई राम भक्तों के साथ शामिल हुए।

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा, “जैसा कि हम अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पवित्र दिन पर एकत्र हुए हैं, आइए हम एकता और सहिष्णुता की भावना को अपनाएं जो हमारे महान राष्ट्र को परिभाषित करती है। राम मंदिर न केवल आस्था के प्रतीक के रूप में खड़ा हो, बल्कि सद्भाव, समावेशिता और हमें एक साथ बांधने वाले साझा मूल्यों के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में खड़ा हो। इस महोत्सव के अवसर पर मेरी कामना है कि यह शांति का प्रतीक बने और एक ऐसे भविष्य की प्रेरणा दे जहां मेल-मिलाप की रोशनी दूर-दूर तक फैले, एक ऐसे समाज की स्थापना हो जहां मतभेदों पर प्रेम की विजय हो और मानवता का आगमन हो। राम मंदिर सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं है बल्कि सनातन धर्म की संस्कृति, करुणा और मूल्य प्रणाली का प्रमाण है।

उन्होंने आगे कहा, 'राम मंदिर भारत के गौरवशाली अतीत की भावनात्मक अभिव्यक्ति है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ करोड़ों लोगों की आकांक्षाएं साकार होंगी। राम मंदिर अब हम सभी के लिए है और हमेशा के लिए हमारे लिए है।' चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस समारोह में मुख्य यजमान के रूप में हैं। राम भक्तों के साथ डिब्रूगढ़ के पवित्र औनियाती से इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने और राम मंदिर में पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने का सौभाग्य मिला है।'

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(Release ID: 1998677) Visitor Counter : 189


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Telugu