उप राष्ट्रपति सचिवालय
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उपराष्ट्रपति का संदेश
प्रविष्टि तिथि:
22 JAN 2024 9:05AM by PIB Delhi
आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐतिहासिक नगरी में आयोजित, युगांतरकारी भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं !
हर्ष और उल्लास से साराबोर यह अवसर देश के गौरव के प्रति राष्ट्र की असीम जागृत चेतना का द्योतक है।
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, अपने 11 दिवसीय कठिन अनुष्ठान को साधु संतों, यजमानों के मार्गदर्शन में अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संस्कार के साथ संपन्न करेंगे। अपने संकल्प को सफलतापूर्वक सिद्ध करने पर, प्रधानमंत्री का कोटिशः अभिनंदन !
22 जनवरी का यह दिन, हमारी सभ्यता के इतिहास में "दिव्यता के साथ साक्षात्कार" के क्षण के रूप में परिभाषित रहेगा।
आज के दिन प्रभु श्री राम के क्षमा, सत्यनिष्ठा, पराक्रम, शालीनता, दया और करुणा जैसे सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें जिससे हमारे चतुर्दिक शांति, सौहार्द, शुचिता, शुभता और विद्वत्ता का प्रकाश फैले।
***
एमजी/एआर/आर/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1998500)
आगंतुक पटल : 489