विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
केएएमपी छात्रों ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया- सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने विज्ञानिका कार्यक्रम का आयोजन किया
Posted On:
20 JAN 2024 4:39PM by PIB Delhi
वैज्ञानिक कौशल और कलात्मक प्रतिभा के उल्लेखनीय प्रदर्शन में नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म (केएएमपी) के 100 से अधिक छात्रों ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद–राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 - विज्ञानिका कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम 19 जनवरी, 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद में एनसीआर बायोटेक साइंस क्लस्टर के भीतर स्थित प्रतिष्ठित डीबीटी टीएचएसटीआई - आरसीबी कैंपस में आयोजित हुआ।
ज्ञान और रचनात्मकता के रोमांचक संगम में, जैन भारती मृगावती विद्यालय, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम और एस.डी. पब्लिक सेकेंडरी स्कूल ने विज्ञानिका कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ये नवोदित प्रतिभाएँ बौद्धिक रूप से प्रेरक क्विज़ और ड्राइंग प्रतियोगिताओं में शामिल हुईं, जो इन संस्थानों द्वारा विकसित विविध और असाधारण कौशल की एक झलक प्रदान करती हैं।
छात्रों के जुनून और प्रतिभा ने एक अमिट छाप छोड़ते हुए इस कार्यक्रम में मेधा का परचम लहराया। विज्ञान और कला के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार का प्रतिनिधित्व करने के लिए इन युवा वैज्ञानिकों को बधाई!" आईआईएसएफ 2023 - विज्ञानिका कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी न केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को रेखांकित करती है बल्कि नवाचार और वैज्ञानिक अन्वेषण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक समर्पण को भी दर्शाती है।
***
एमजी/एआर/वीएल/एमएस/एजे
(Release ID: 1998200)
Visitor Counter : 187