प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने वेमना जयंती के अवसर पर महायोगी वेमना को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रविष्टि तिथि: 19 JAN 2024 6:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वेमना जयंती के अवसर पर महायोगी वेमना को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री ने एक्सपर पोस्ट किया:

आज वेमना जयंती पर हम महायोगी वेमना के शाश्वत ज्ञान को स्‍मरण करते हैं। उनके छंद और गहन शिक्षाएं हमें सच्चाई, सादगी, एवं आंतरिक शांति के जीवन की ओर मार्गदर्शन करते हुए निरंतर प्रबुद्ध और प्रेरित करती रहती हैं। उनकी अंतर्दृष्टिपूर्ण कृतियां दुनिया भर में गूंजती हैं और उनकी शिक्षाएं एक बेहतर धरती की तलाश में हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं।

 

***

एमजी/एआर/आरआरएस...


(रिलीज़ आईडी: 1997945) आगंतुक पटल : 326
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Kannada , English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Malayalam