सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

समावेशिता को सुदृढ़ करना: दिव्यांगजनों को रोजगार दिलाने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  और राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क मिलकर काम करेंगे

प्रविष्टि तिथि: 16 JAN 2024 12:06PM by PIB Delhi

दिव्यांगजनों को रोजगार के अधिक अवसर मुहैया कराने के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  और राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क मिलकर काम करेंगे। गोवा में, अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव के समापन दिवस पर इस ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य नवोन्मेषी पीएम-दक्ष-दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के डिजिटल पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

यह समझौता ज्ञापन देश भर में मानव संसाधन पेशेवरों के साथ संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए सार्थक रोजगार के अवसरों को सुविधाजनक बनाना, अधिक समावेशी और विविध कार्यबल को बढ़ावा देने के प्रयासों को बढ़ाना है।

****

एमजी/एआर/वीएल/एमपी 


(रिलीज़ आईडी: 1996609) आगंतुक पटल : 243
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil , Telugu