आयुष
azadi ka amrit mahotsav

विश्व स्वास्थ्य संगठन कल नई दिल्ली में आईसीडी 11 मॉड्यूल 2 ( मॉर्बिडिटी कोड्स) लॉन्च करेगा


आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी प्रणालियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के आईसीडी 11 क्लासिफिकेशन में शामिल किया जाएगा

भारतीय पारंपरिक चिकित्सा रोग कोड (मॉर्बिडिटी कोड्स), विश्व स्वास्थ्य संगठन,  आईसीडी11 टीएम मॉड्यूल 2 होगा लॉन्च

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वरिष्ठ अधिकारी और इसके सदस्य देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे

एएसयू (आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध) चिकित्सा में रोगों को परिभाषित करने वाले शब्दों का एक वैश्विक एकरूपता कोड होगा

Posted On: 09 JAN 2024 6:11PM by PIB Delhi

आईसीडी 11 टीएम मॉड्यूल 2, मॉर्बिडिटी कोड्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन का लॉन्च इवेंट 10 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी प्रणालियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली अब डब्ल्यूएचओ के आईसीडी11 क्लासिफिकेशन में शामिल की जाएगी।

आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी प्रणालियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली को अब डब्ल्यूएचओ के आईसीडी11 क्लासिफिकेशन में शामिल किया जाएगा। इस प्रयास से बीमारियों को परिभाषित करने वाली शब्दावली के कोड के रूप में एएसयू (आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध) चिकित्सा में वैश्विक एकरूपता आएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बीमारियों को क्लासिफिकेशन करने के लिए इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (आईसीडी) नामक एक क्लासिफिकेशन श्रृंखला विकसित की है। वर्तमान में उपलब्ध बीमारियों पर वैश्विक डेटा मुख्य रूप से आधुनिक बायोमेडिसिन के माध्यम से निदान की जाने वाली स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं पर आधारित है। आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी आदि जैसी आयुष प्रणालियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली का वर्गीकरण अभी तक डब्ल्यूएचओ आईसीडी श्रृंखला में शामिल नहीं है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001152N.jpg

डब्ल्यूएचओ जिनेवा में इंटीग्रेटेड हेल्थ सर्विसेज के निदेशक आज (9 जनवरी) आयुष मंत्रालय के परिसर में उपस्थित थे। आयुष मंत्रालय के सचिव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सदस्यों के साथ आयुष मंत्रालय के प्रयासों और आईसीडी 11 में पारंपरिक चिकित्सा को शामिल करने के महत्व पर विचार-विमर्श किया। डब्ल्यूएचओ के ट्रेडिशनल, कॉम्प्लीमेंट्री और इंटीग्रेटेड मेडिसिन के टेक्नीकल ऑफिसर प्रदीप दुआ ने भी चर्चा में भाग लिया।

केंद्रीय स्वास्थ्य खुफिया ब्यूरो (सीबीएचआई) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक एजेंसी है जो आईसीडी से संबंधित गतिविधियों के लिए डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र के रूप में कार्य करती है। यह विभिन्न बीमारियों और मृत्यु दर पर डेटा के संग्रह और प्रसार की सुविधा प्रदान करता है। आयुष मंत्रालय ने पहले ही राष्ट्रीय आयुष रुग्णता और मानकीकृत इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल (नमस्ते) के माध्यम से आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा के लिए कोड विकसित कर लिया है। आयुष मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ के सहयोग से आईसीडी11 श्रृंखला के  टीएम2 मॉड्यूल के तहत आयुष - आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी प्रणालियों पर आधारित रोगों से संबंधित डेटा और शब्दावली का एक क्लासिफिकेशन तैयार किया है। आयुष मंत्रालय ने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ एक डोनर एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029TA8.jpg

यह प्रयास भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली, अनुसंधान, आयुष बीमा कवरेज, अनुसंधान और विकास और नीति-निर्माण प्रणालियों को और मजबूत और विस्तारित करेगा। इसके अलावा, इन कोडों का उपयोग समाज में विभिन्न बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए भविष्य की रणनीतियों के निर्माण में भी किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कई अन्य सदस्य देश भी आईसीडी में पारंपरिक चिकित्सा रोगों की शब्दावली को शामिल करने के लिए एक समान प्रारूप लागू करने के इच्छुक हैं।

इस क्लासिफिकेशन में मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियाँ और पुरानी अनिद्रा जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियाँ शामिल हैं। आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी, वर्टिगो गाइडेंस डिसऑर्डर (मूल नाम), जिसे आमतौर पर तीन पारंपरिक प्रणालियों द्वारा मान्यता प्राप्त है, एक नर्वस सिस्टम डिस्ऑर्डर के रूप में जिसे आयुर्वेद में 'भ्रमहा' सिद्ध के रूप में 'अजल किरक्रिप्पु' और यूनानी में 'सद्र-ओ-द्वार' के रूप में जाना जाता है।

आईसीडी-11 के तहत, ऐसी शब्दावली की अंतर्राष्ट्रीय कोडिंग होगी और आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा के प्रचलित रोगों के नाम और डेटा को टीएम 2 मॉड्यूल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोड में अधिसूचित किया जाएगा। आईसीडी11 को 10 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में डब्ल्यूएचओ और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में जारी किया जाएगा।

****

 

एमजी/एआर/पीके/डीए


(Release ID: 1994648) Visitor Counter : 422


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Telugu