सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ‘आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024’ में ‘पीएम विश्वकर्मा’ थीम पर एमएसएमई मंत्रालय का मंडप

Posted On: 05 JAN 2024 6:44PM by PIB Delhi

भारत में आत्मनिर्भरता को प्रदर्शित करने और जश्न मनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 का आयोजन 3 जनवरी से 10 जनवरी, 2024 तक भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। एमएसएमई मंत्रालय का मंडप हॉल संख्या 5 “पीएम विश्वकर्माथीम पर आधारित है। इसका उद्घाटन राज्य मंत्री (एमएसएमई) श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

 

पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारोंविश्वकर्माको समग्र समर्थन प्रदान करती है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले उद्यम कपड़ा, हथकरघा, कढ़ाई कार्य, कस्टम टेलरिंग, हस्तशिल्प, रत्न और आभूषण, चमड़े के जूते, खेल और खिलौने, बांस शिल्प, बेंत की वस्तुएं, फर्नीचर, चीनी मिट्टी और मिट्टी के बर्तन, खाद्य उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन, रासायनिक उत्पाद, यांत्रिक वस्तुएँ, आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

स्टॉल आवंटन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और विविध आर्थिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता है और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 17.09.2023 को शुरू की गई एमएसएमई मंत्रालय की प्रमुख योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ भी संरेखित है। इसके अलावा, समावेशन सुनिश्चित करने के लिए, एससी/एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों जैसी श्रेणियों को बड़ी संख्या में स्टॉल आवंटित किए गए हैं, जो कुल आवंटन का आधा है। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है।

 

                                                                               

 

******

एमजी/एमएस/एएम/केके



(Release ID: 1993708) Visitor Counter : 1262


Read this release in: English , Urdu , Punjabi