खान मंत्रालय

अक्टूबर 2023 में समग्र खनिज उत्पादन में 13 प्रतिशत की वृद्धि


दस महत्वपूर्ण खनिज सकारात्मक वृद्धि का संकेत देते हैं

उत्पादन में 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ, लौह अयस्क का मूल्य 3518 करोड़ रुपये से बढ़कर 8411 करोड़ रुपये हुआ

Posted On: 01 JAN 2024 5:30PM by PIB Delhi

अक्टूबर 2023 (आधारः 2011-12=100) महीने के लिए खनन और उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 127.4 रहा, जो अक्टूबर 2022 के स्तर की तुलना में 13.1% अधिक है। भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर 2023-24 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.4 प्रतिशत है।

अक्टूबर, 2023 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन स्तर कोयला 786 लाख, लिग्नाइट 35 लाख, पेट्रोलियम (कच्चा) 25 लाख, लौह अयस्क 243 लाख, चूना पत्थर 362 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 3110 मिलियन घन मीटर, बॉक्साइट 1794 हजार, क्रोमाइट 101 हजार, सांद्रित तांबा 9 हजार, सांद्रित सीसा 32 हजार, मैंगनीज अयस्क 223 हजार, सांद्रित जस्ता 143 हजार, फॉस्फोराइट 94 हजार और मैग्नेसाइट 10 हजार टन और सोना 116 किलोग्राम रहा।

अक्टूबर, 2022 की तुलना में अक्टूबर, 2023 के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों में लौह अयस्क (66.8 प्रतिशत), मैंगनीज अयस्क (33.1 प्रतिशत), सोना (19.6 प्रतिशत), कोयला (18.5 प्रतिशत), चूना पत्थर (14 प्रतिशत), सांद्रित जस्ता (10 प्रतिशत), प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) (9.9 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (6.7 प्रतिशत), सांद्रित सीसा (4.7 प्रतिशत) और पेट्रोलियम (कच्चा) (1.3 प्रतिशत) शामिल है। नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्वपूर्ण खनिजों में लिग्नाइट (-0.8 प्रतिशत), सांद्रित तांबा (-4.6 प्रतिशत), बॉक्साइट (-13.3 प्रतिशत), क्रोमाइट (-24.2 प्रतिशत) और फॉस्फोराइट (-38.6 प्रतिशत) शामिल हैं।

 

****

एमजी/एआर/एसके/डीवी



(Release ID: 1992219) Visitor Counter : 268


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Kannada