कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

"विकसित भारत संकल्प यात्रा'' योजनाओं में उधमपुर 100 प्रतिशत संतृप्ति के करीब


डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर जिले के विकासात्मक कार्यों और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रविष्टि तिथि: 31 DEC 2023 7:24PM by PIB Delhi

सभी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार की सभी प्रमुख योजनाएं जिला उधमपुर में 100 प्रतिशत संतृप्ति के करीब हैं।

यह बात आज उधमपुर में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और यूईईडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद कही। बैठक के दौरान उन्होंने पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी), आरडीडी और शहरी विभाग के तहत परियोजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा भी की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D01U11V.jpg

 

केंद्रीय मंत्री ने पीएमजीएसवाई सड़क कनेक्टिविटी और क्षेत्र विकास योजना के तहत व्यय और कार्यों को पूरा करने में उनके शीर्ष प्रदर्शन के लिए जिले में पीएमजीएसवाई और आरडीडी विभाग के प्रदर्शन की भी सराहना की।

उन्होंने बीडीसी, डीडीसी, एमसी उधमपुर के पूर्व पार्षदों, पंचायती राज संस्थानों और प्रमुख नागरिकों के साथ भी बातचीत की। बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दे और मांगें सामने आईं, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जिले के संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान और निपटारे के निर्देश जारी किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D02N607.jpg

 

इसके बाद मंत्री जी ने देविका घाट का भी दौरा किया। दौरे के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने घाट क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण बनाए रखने के अलावा, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समर्पित फीडर सुनिश्चित करने के लिए पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी) और नगर परिषद उधमपुर के अधिकारियों को निर्देश दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D03W275.jpg

 

यूईईडी के मुख्य अभियंता ने मंत्री जी को अवगत कराया कि ड्रेजिंग और संबद्ध कार्यों के मुद्दों को संबोधित करने के लिए व्यापक योजना को  आईएंडएफसी विभाग द्वारा अमृत 2.0 के तहत कवर किया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन और आईएंडएफसी को परियोजना की शीघ्र मंजूरी के लिए संबंधित क्षेत्रों के साथ इस मामले पर आगे की कार्रवाई करने की सलाह दी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/D04K713.jpg

 

जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक में उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अलावा पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी)/नाबार्ड, आरडीडी, शहरी स्थानीय निकायों द्वारा क्रियान्वित की जा रही महत्वपूर्ण परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान जिले के संबंधित अधिकारियों ने मंत्री जी को विभिन्न सड़कों और अन्य विकास परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।

*****

 

एमजी/एआर/केके/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1992002) आगंतुक पटल : 292
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Punjabi , English , Urdu , Bengali-TR , Tamil