प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर चर्चा की


दोनों नेताओं ने प्रगति की समीक्षा की और द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर चर्चा की

दोनों नेताओं पश्चिम एशिया की स्थिति, विशेषकर आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि पर चिंता व्यक्त की

दोनों नेता क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए

Posted On: 26 DEC 2023 8:33PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्राउन प्रिंस और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री महामहिम मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के साथ टेलीफोन पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने सितंबर 2023 में क्राउन प्रिंस की भारत की राजकीय यात्रा के बाद द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भविष्य की द्विपक्षीय साझेदारी के एजेंडे पर भी चर्चा की।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया के मौजूदा हालात पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन के नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत के दीर्घकालिक और सैद्धांतिक रुख को दोहराया और युद्धग्रस्त लोगों को मानवीय सहायता जारी रखने का आह्वान किया। दोनों नेता क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। उन्होंने समुद्री सुरक्षा और नौवहन की स्वतंत्रता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने एक्सपो 2030 और फीफा फुटबॉल विश्व कप 2034 के मेजबान के रूप में चुने जाने पर सऊदी अरब को बधाई दी।

दोनों नेता एक दूसरे के संपर्क में  बने रहने पर सहमत हुए।

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी



(Release ID: 1991467) Visitor Counter : 67