नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की अध्यक्षता में 'कार्गो सलाहकार समिति' की बैठक आयोजित की गई


केंद्रीय मंत्री ने हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण का आश्वासन दिया

कार्गो उद्योग में नए और उन्नत डिजिटल परिवर्तनों की आवश्यकता पर समिति की बैठक में चर्चा

प्रविष्टि तिथि: 20 DEC 2023 12:17PM by PIB Delhi

नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की अध्यक्षता में  19 दिसंबर 2023 को कार्गो सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समूह ने कार्गो क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की जरूरत पर चर्चा की। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार कार्गो क्षेत्र की चिंताओं के जवाब में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना जारी रखेगी और हितधारकों के बीच संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। उन्होंने उद्योग की जरूरतों पर प्रतिक्रिया देने के लिए मंत्रालय और उद्योग के बीच समन्वय की आवश्यकता को स्पष्ट किया।

चर्चा किए गए प्रमुख विषयों में से एक कार्गो विमानन उद्योग के डिजिटल परिवर्तन की आवश्यकता रही, जिसमें ई-केवाईसी और डिजिटल शिपिंग चालान शामिल हैं। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समिति से उद्योग में डिजिटल परिवर्तन का पता लगाने और उसे लागू करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने को कहा।

बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए विभिन्न कराधान और परिचालन चुनौतियों को भी संबोधित किया गया।

इस बैठक में यह सुनिश्चित हुआ कि विमानन क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देता रहे और एक जीवंत और कुशल कार्गो विमानन क्षेत्र पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को मजबूत किया गया।

बैठक में एएआईसीएलएएस, एफएफएफएआई, ब्लूडार्ट एविएशन, एसीएएआई, अदानी एयरपोर्ट्स, डायल, एसीएफआई, डीएसीएएआई और स्पाइसजेट सहित कार्गो एयरलाइंस ने भाग लिया। नागर विमानन सचिव श्री वुमलुनमंग वुअल्नम, नागरिक उड्डयन महानिदेशक श्री विक्रम देवदत और वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

********

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1990507) आगंतुक पटल : 123
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu