संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति

Posted On: 21 DEC 2023 3:12PM by PIB Delhi

संस्कृति मंत्रालय पारंपरिक कला रूपों सहित विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 'विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्तियां (एसवाईए)' के योजना घटक को कार्यान्वित कर रहा है। इस योजना घटक के तहत चयनित शोधार्थियों को 2 साल की अवधि के लिए चार समान छमाही किस्तों में 5,000 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। चयनित शोधार्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और वे किसी गुरु या संस्थान से कम से कम 5 वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हों। इन शोधार्थियों का चयन मंत्रालय द्वारा गठित छात्रवृत्ति के लिए विशेषज्ञ समिति के सामने व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

पिछले पांच वर्षों के दौरान 'विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति (एसवाईए)' योजना घटक के तहत लाभान्वित युवा कलाकारों और इन कलाकारों को छात्रवृत्ति प्रदान करने पर किए गए परिव्यय का विवरण निम्नलिखित है:-

 

वित्तीय वर्ष

कुल लाभान्वित युवा कलाकार

प्रदत्त छात्रवृत्तियों के रूप में परिव्यय (लाख रुपये में)

2018-19

1151

345.3.

2019-20

1086

325.80

2020-21

1265

379.50

2021-22

1293

390.30

2022-23

396

118.80

 

संवितरण शोधार्थी/कलाकार द्वारा छह मासिक रिपोर्ट की प्रस्तुति पर निर्भर करता है, जो एक स्थायी प्रक्रिया है।

यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी.किशन रेड्डी ने आज राज्यसभा में दी।

***

एमजी/एआर/एचकेपी/डीवी


(Release ID: 1989371) Visitor Counter : 108
Read this release in: English , Urdu , Bengali , Telugu